दूल्हे से मजाक करती साली पर पलटा दांव

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दूल्हे की साली उस पर मजाक करने की कोशिश करती है, लेकिन दूल्हा ऐसा जवाब देता है कि लोग मजे लेते हुए कहते दिखते हैं, जैसी करनी, वैसी भरनी।

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक शादी का मजेदार वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो ऐसा है कि इसे देखने वाले लोग हंस भी रहे हैं और थोड़ा सा अजीब भी महसूस कर रहे हैं। मामला दूल्हे और दुल्हन के स्टेज का है, जहां वरमाला की रस्म पूरी होने के बाद दोनों मुस्कुराते हुए खड़े रहते हैं। तभी एंट्री होती है दुल्हन की बहन की यानी साली की, जो बड़ी प्यार भरी मुस्कुराहट के साथ अपने जीजा जी को रसगुल्ला खिलाने आती है। शुरुआत में सब लोग यही सोचते हैं कि ये तो आम शादी वाले प्यार-मजाक का हिस्सा है। लेकिन जैसे ही वह रसगुल्ला लेकर आगे बढ़ती है, माहौल अचानक बदल जाता है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे विस्तार से बताने जा रहे है।

साली ने दूल्हे के साथ किया मजाक

साली जी रसगुल्ला खिलाने में इतनी जल्दी दिखाती हैं कि मिठाई का पूरा रस दूल्हे की शेरवानी पर बहने लगता है। शायद उन्होंने खुद भी नहीं सोचा होगा कि रसगुल्ला हाथ में दबते ही चाशनी सीधे दूल्हे के महंगे कपड़ों पर गिर पड़ेगी। दूल्हा मुस्कुराने की कोशिश करता है, लेकिन उसके चेहरे की हल्की चिढ़ सबको साफ नजर आती है। तभी साली रसगुल्ला दूल्हे के मुंह में जबरदस्ती ठूंसने लगती है, जबकि दूल्हा इतना बड़ा मुंह खोल ही नहीं पाता। नतीजा यह होता है कि रसगुल्ला आधा अंदर, आधा बाहर रह जाता है और सिचुएशन थोड़ी बेचैन करने वाली लगने लगती है।

दुल्हन को भी आई हंसी

इसके बाद जो होता है, वो और भी मजेदार है। जब साली जी हद से ज्यादा मजाक करने लगती हैं, तो दूल्हा भी चुप नहीं रहता। वह तुरंत उसी रसगुल्ले को वापस साली को खिलाने की कोशिश करता है। यह दृश्य इतना अचानक होता है कि साली घबरा जाती है और तुरंत फ्रेम से किनारे हट जाती है। दुल्हन पास ही खड़ी सब कुछ देख रही होती है और वह हंसते-हंसते रह जाती है। शायद उसके मन में यही चल रहा होता है, “इस बार मेरी बहन फंस गई।”

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं भी कम दिलचस्प नहीं हैं। कई यूजर्स ने इसे बेहद फनी बताया है। उनका कहना है कि ऐसी शरारतें ही शादी को मजेदार बनाती हैं। वहीं कुछ लोग इसे ज्यादा ओवरएक्टिंग बता रहे हैं। उनका मानना है कि आजकल शादियां असली भावनाओं से ज्यादा कंटेंट बनाने का जरिया बनती जा रही हैं। किसी ने लिखा,“साली का प्यार हो या तंग करना, लेकिन ये तो हद से ज्यादा हो गया।” एक दूसरे यूजर ने मजाक में लिखा,“दुल्हन बस बाहर से हंस रही है, अंदर से तो बहन को खूब कोस रही होगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button