दुल्हन ने शादी में पहना आपत्तिजनक गाउन, शर्म से पानी-पानी हुए लोग

शादी में दुल्हनें हमेशा चाहती हैं कि वो ऐसी नजर आएं कि सबकी निगाहें उन्हीं पर टिक जाएं. वैसे शादी किसी भी लड़की के लिए उनकी जिंदगी का सबसे खास दिन होता है, तो ऐसा सोचना लाजमी भी है. इस वजह से वो अपने कपड़ों का बहुत ध्यान देती हैं. भारतीय शादियों में आपको दुल्हन खूबसूरत लाल जोड़ों में नजर आती हैं, पर विदेशों में सफेद गाउन पहनने का चलन है. गाउन की कई वैराइटी होती हैं, जो दुल्हन की पसंद के अनुसार डिजाइन किया जाता है. हालांकि, वहां पर ये उम्मीद की जाती है कि गाउन, शादी के अनुसार ही कम भड़कीला, खूबसूरत और यूनीक हो. पर एक दुल्हन ने तो अपनी शादी में ऐसा गाउन पहन लिया कि उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. उसका गाउन इतना आपत्तिजनक था कि निश्चित तौर पर शादी में शामिल होने वाले मेहमान शर्म से पानी-पानी हो गए होंगो और बच्चों की आंखें ढकने लगे होंगे!
द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार बेकी नाम की एक महिला ने पिछले साल मई में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर अपनी शादी का वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उनका वेडिंग गाउन देखकर हाय-तौबा मच गया, लोग शर्म से पानी-पानी हो गए. इसके बाद महिला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी इस वीडियो को पोस्ट किया.
लोग करने लगे महिला को ट्रोल
महिला ने जो वेडिंग गाउन पहना, वो ऑफ-शोल्डर था. बेशक ऑफ-शोल्डर गाउन में कोई समस्या नहीं है, कई विदेशी औरतें ऐसा गाउन शादी में पहनती हैं. पर समस्या ये थी कि गाउन डीप नेक भी था. इस चक्कर में उसने शादी में कुछ ज्यादा ही एक्सपोज कर दिया जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स के होश उड़ गए. महिला के वीडियो पोस्ट करने के बाद उसके काफी ट्रोल किया गया. एक महिला ने तो साफ-साफ कहा- अगर उसे ये ड्रेस चुननी होती, तो वो इसे कभी नहीं चुनती! कुछ लोगों ने तो ये भी कहा कि ड्रेस बहुत शॉकिंग है.





