दुल्हन को विदा कराकर लाया दूल्हा, हो रहा था गृह प्रवेश, तभी आया अनजान कॉल, बातें सुनकर हंस पड़े लोग!

अक्सर लोगों को लगता है कि जो लोग छोटे-मोटे बिजनेस करते हैं, जैसे कोई दुकान चलाते हैं, तो उनका काम बहुत आसान होता है, सुबह दुकान खोलो, शाम को बंद कर दो, कोई चिंता ही नहीं! पर ये सच नहीं है, नौकरी से ज्यादा बिजनेस में दिमाग लगाना पड़ता है, फिर चाहे वो छोटा व्यापार हो या बड़ा. एक दुकानदार तो शादी-ब्याह, तीज-त्योहार में भी व्यस्थ रहता है. हालांकि, एक दुकानदार अपनी ही शादी के दौरान व्यस्थ रहेगा, ये तो हमने भी नहीं सोचा था! इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का, जो पेशे से दुकानदार है, अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ विदाई के बाद घर में पहली बार प्रवेश कर रहा है. एक तरफ उसके परिवार वाले दूल्हा-दुल्हन की आरती उतार रहे हैं, दूसरी ओर दूल्हे को ग्राहक का फोन आ जाता है और वो बिजनेस की बातें करने लगता है. उसकी बातें सुनकर लोग हंसने लगते हैं.

इंस्टाग्राम यूजर खुशबू और आश्रय अरोड़ा पति-पत्नी हैं. हाल ही में वो शादी के बंधन में बंधे हैं. दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विदाई के बाद खुशबू अपने ससुराल पहुंची हैं और आश्रय के साथ घर में प्रवेश कर रही हैं. इस दौरान खुशबू के ससुरालवाले उनकी आरती उतार रहे हैं, स्वागत में लगे हैं. पर तभी आश्रय को एक फोन आ जाता है.

दूल्हे को आया ग्राहक का फोन
आश्रय एक दुकान के मालिक हैं. उन्हें जो कॉल आता है वो किसी ग्राहक का होता है. आश्रय कहते हैं- आज दुकान बंद है, कल खुलेगी. उनकी बात सुनकर हर कोई हंसने लगता है. ग्राहक किसी चीज के बारे में पूछता है, तो वो बोलते हैं कि वो कल देखकर बताएंगे. ग्राहक किसी चीज का दाम पूछता है, तो आश्रय जवाब में कहते हैं- 180. उनके परिवारवाले उनकी बातें सुनकर लगातार हंसते जा रहे हैं. बगल में खड़ी खुशबू को भी ये सब सुनकर हंसी आ रही है. उसके बाद घर का कोई सदस्य उनसे फोन लेकर बात करने लगता है.

Back to top button