दुर्गा पूजा देखने जा रही हैं तो बंगाली स्टाइल में इस तरह से पहनें साड़ी

दुर्गा पूजा सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि आस्था, संस्कृति और परंपरा का जीवंत उत्सव है, जिसमें हर चीज का अपना अलग महत्व है। खासतौर पर बात करें पहनावे की तो बंगाली संस्कृति में लाल पाड़ साड़ी पहनने की एक खास शैली है जो सौंदर्य के साथ-साथ परंपरा को भी दर्शाती है। जिसे पहनकर महिलाएं अपना पारंपरिक अंदाज दिखाती हैं।

अब जब 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है, और अगर आप इस बार कुछ नया लेकिन पारंपरिक ट्राई करना चाहती हैं, तो बंगाली साड़ी स्टाइल आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है। इस लेख में हम बताएंगे कि किस तरह आप लाल पाड़ साड़ी को बंगाली अंदाज में पहनकर दुर्गा पूजा में चार चांद लगा सकती हैं।

सही साड़ी का चयन करें
यदि आपको बंगाली स्टाइल में साड़ी पहननी है तो अपने लिए लाल और सफेद रंग की पारंपरिक लाल पाड़ साड़ी ही कैरी करें। इसे पहनने से ही आपका लुक अच्छा दिखेगा। ये सा़ड़ी पूरी सफेद रंग की होती है और इसपर लाल रंग का बॉर्डर होता है। अगर आपके पास लाल पाड़ साड़ी नहीं है को आप तांत, जमदानी या गरद सिल्क साड़ी भी पहन सकती हैं।

ऐसे करें ड्रेप
बंगाली साड़ी को ड्रेप करने यानी कि पहनने का अंदाज काफी अलग होता है। इसके लिए आपको पहले तो सामान्य तरीके से अपनी साड़ी को बांधना है। इसके बाद प्लीट्स को सामने से बाएं कंधे पर लाना है। अब पल्लू को पीछे से आगे की ओर लाकर दाहिने कंधे पर रखें। पल्लू को चौड़ा फैलाकर सजाएं, ये ही बंगाली साड़ी की खास पहचान है।

एक्सेसरीज का खास ध्यान रखें
अब बारी आती है इसके साथ सही एक्सेसरीज कैरी करने की तो उसके लिए गले में गोल्ड ज्वेलरी और कानों में गोल्ड के ही ईयररिंग्स कैरी करें। गोल्ड ज्वेलरी आपकी इस साड़ी के साथ सबसे खूबसूरत लगेगी।

हाथों में चूड़ियां हैं जरूरी
आपके साड़ी लुक को पूरा करने में हाथ की चूड़ियां काफी मदद करेंगी। चूड़ियां न सिर्फ देखने में अच्छी लगती हैं, बल्कि इसे पहनने से साड़ी का लुक निखरकर सामने आता है। इसलिए अपने हाथों में गोल्ड कंगनों के साथ लाल चूड़ियां कैरी करें।

ऐसा हो हेयर स्टाइल
अब जान लेते हैं कि इस साड़ी के साथ आपका हेयर स्टाइल कैसा होना चाहिए ? तो ध्यान रखें कि बालों में बनाकर अपने लुक को पूरा करें। इसमें अगर आप गजरा लगा लेंगी तो आपका लुक और कमाल का लगेगा।

मेकअप
आखिर में जान लेते हैं कि दुर्गा पूजा के दौरान आपका मेकअप कैसा होना चाहिए। तो न्यूड बेस, रेड लिपस्टिक, क्लासिक विंग्ड आईलाइनर और सिंदूर लगाना न भूलें। रेड लिपस्टिक ही आपके लुक में चार चांद लगाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button