दुनिया भर की खोज-खबर रखने वाले इंटरपोल के मुखिया ही लापता, फ्रांस से चीन जाते हुए हो गए गायब
अंतरराष्ट्रीय पुलिस एजेंसी इंटरपोल के अध्यक्ष मेंग होंगवेई लापता हो गए हैं। फ्रांस पुलिस के मुताबिक लापता होने से पहले मेंग फ्रांस से चीन के लिए रवाना हुए थे। 64 वर्षीय मेंग होंगवेई के लापता होने से सकते में आई फ्रांस सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं।