दुनिया के सबसे ऊंचे गावं में जाकर ले सकते हैं एडवेंचर का स्पेशल अनुभव

अगर आप छुट्टियां पर जानो का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आप के लिए छुट्टियों पर जाने के लिए बेहद खूबसूरत जगहों की लिस्ट लेकर आए हैं। जहां पर जाकर आप अपनी छुट्टियां मना सकते हैं। इन जगहों की खूबसूरती आप के मन को मोह लेगी। अगर आपको एडवेंचर पसंद तो आज हम आप को एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं।जहां पर जाकर आप पहाडों, खूबसूरत वादियों के साथ दिलकस नजारों का आनन्द ले सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बात दें कि यह गांव दुनिया का सबसे उंचा गांव हैं। बता दें कि यह गांव पहाडों के उपर इतनी उंचाई पर बसा हुआ है कि इस गांव को दुनिया सबसे उंचे गांव का दर्जा मिला हुआ है। आप इस गांव में जाकर यहां के कल्चर और जीवन को देखने का आनंद प्राप्त कर सकते हैं।
आप की जानकारी के लिए बता दें कि हिमाचल में बसे हुए इस गांव का नाम स्पीति है। यह गांव दुनिया का सबसे उंचा गांव है। आप को बता दें कि इश गांव में घुमने के लिए दूर दूर से लोग यहां पर आते हैं। यह गांव की समुद्र तल 15,027 फीट की उंचाई पर स्थित है। इस लिए इस गांव का अधिकतम तापमान 7-9 डिग्री रहता है। लेकिन इस गांव के इतनी अधिक उंचाई पर होने के कारण यहां ऑक्सिजन की कमी है।
आप को बता दें कि मई के महीने से सितंबर के बीच का समय इस गांव में धुमने के लिए सबसे बेहतर है। आप को बता दें कि यह गांव कटोरे के आकार में बसा हुआ है। यह गांव दो हिस्सों में बता हुआ है। गांव के हिस्से में एक तऱफ छोटे छोटे तथा सटे हुए घर बने हुए हैं। तो वहीं दूसरी तरफ दूर दूर तथा बड़े घर बने हुए हैं।