दुनियाभर में दो जॉलियों ने मचाई लूटमार, कलेक्शन हुआ अपरंपार

अक्षय कुमार और अरशद वारसी (Arshad Warsi) की कोर्टरूम ड्रामा जॉली एलएलबी 3 को हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। फिल्म ने कमाई के मामले में दूसरे दिन शॉकिंग प्रदर्शन करके दिखाया है। जिसके दम पर पहले दो दिन में जॉली एलएलबी 3 ने वर्ल्डवाइड धांसू कलेक्शन कर लिया है।

Akshay Kumar और अरशद वारसी (Arshad Warsi) की लेटेस्ट फिल्म जॉली एलएलबी 3 की चर्चा इस वक्त हर तरफ हो रही है। बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में एंट्री मारने वाली इस कार्टरूम ड्रामा ने सही मायने में ऑडियंस का दिल जीत लिया है। इस बात का अंदाजा आप जॉली एलएलबी 3 की रिलीज के दूसरे दिन के ताबड़तोड़ कलेक्शन (Jolly LLB 3 Collection) के जरिए आसानी से लगा सकते हैं।

शनिवार को जॉली एलएलबी 3 ने सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि ग्लोबली भी धुआंधार कमाई (Jolly LLB 3 Worldwide Collection) करके दिखाई है। आइए जानते हैं कि रिलीज के पहले दो दिन में इस मूवी का दुनियाभर में कारोबार कहां तक पहुंचा है।

जॉली एलएलबी 3 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
ओपनिंग डे पर जॉली एलएलबी 2 ने शानदार तरीके से आगाज किया। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ तक की मोटी रकम कमाई तो वहीं वर्ल्डवाइड ये आंकड़ा 19 करोड़ के पार रहा। डबल डिजिट वाली इस ओपनिंग को फिल्म के लिए अच्छी शुरुआत माना गया है। लेकिन असली खेल तो शनिवार रिलीज के दूसरे दिन देखने को मिला।

दूसरे दिन किया धांसू कलेक्शन
जहां एक तरफ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जॉली एलएलबी 3 का कलेक्शन 20 करोड़ के पार पहुंचा तो वहीं दुनियाभर में कमाई का ये आंकड़ा और भी हाई रहा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दूसरे दिन इस कोर्टरूम ड्रामा ने ग्लोबली 30 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है।

जिसके आधार पर अब तक दो दिन के भीतर जॉली एलएलबी 3 का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 50 करोड़ के ऊपर पहुंच गया है। इन आंकड़ों को देखकर ये साफ कहा जा सकता है कि निर्देशक सुभाष कपूर की इस मूवी का जादू विदेशी फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। माना जा रहा है कि जॉली एलएलबी 3 अक्षय के लिए इस साल की एक हिट फिल्म बन सकती है।

सुपरहिट फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट
दरअसल जॉली एलएलबी हिंदी सिनेमा की सुपरहिट फ्रेंचाइजी में शुमार है। साल 2013 में अरशद वारसी स्टारर इसका पहला पार्ट रिलीज किया गया था, जो कमर्शियल तौर पर सफल रहा। इसके बाद 2017 में अक्षय कुमार की एंट्री इस फ्रेंचाइजी में हुई और फिल्म सुपरहिट रही। अब अरशद और अक्षय दोनों जॉली एलएलबी 3 लेकर आए हैं, माना जा रहा है कि इसका तीसरा भाग भी सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button