अंदर से आ रही थी गन्दी आवाजें, पुलिस ने खोली दूकान तो सबके होश उड़ गये..

हरदोई: लखनऊ के हरदोई जिले में देर रात हुई एक घटना से सबकी बोलती बंद कर दी. दरअसल, कैनाल रोड पर स्थित एक केमिस्ट की दूकान से अजीब तरह की आवाजें आ रही थी. धीरे धीरे उन बढ़ती आवाज़ों के कारण पूरा मोहल्ला वहां इक्कट्ठा हो गया. लोगो के अनुसार अंदर से किसी महला और युवक की रोने की आवाजें आ रही थी. उन आवाजों के कारण लोगो की भीड़ दूकान के बाहर जमा हो गयी. लोगो ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस वहां मौके पर पहुँच गयी. जानकारी के अनुसार जब पुलिस वहां पहुंची तब भी उन आवाज़ों का दौर चल रहा था. आखिर में पुलिस ने उस बंद दूकान का ताला तोड़ कर शटर उठाया तो सामने का नजारा देख सबके होश उड़ गये. बंद दूकान से वह आवाजें एक युवक और युवती की आ रही थी. लोगो के अनुसार दोनों की आवजों से ये साफ़ ज़ाहिर है कि वह दोनों अंदर छिप कर अश्लील काम कर रहे थे. दोनों युवक और युवती को आपत्तिजनक हालत में देख कर वहां स्थित सभी लोगों के मुंह खुले के खुले रह गये. चलिए जानते हैं पूरी ख़बर आखिर क्या है…

अंदर से आ रही थी गन्दी आवाजें, पुलिस ने खोली दूकान तो सबके होश उड़ गये..पुलिस ने मारी पलटी

शटर से दोनों युवक और युवती को निकाल कर पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए थाणे जाने को कहा. इसके बाद जब मीडिया ने पुलिस से मामले के बारे में सवाल किये तो पुलिस ने साफ़ पलटी मार दी और कहा कि अभी पुलिस जांच कर रही है इसलिए अभी हम कुछ नहीं कह सकते. जब कि पुलिस कुछ कहे न कहे, उन दोनों की आपत्तिजनक हालत ही सब कुछ बयान कर रही थी कि वह दोनों अंदर क्यों चिल्ला रहे थे. एक रिपोर्ट के अनुसार अभी ऐसे बहुत सारे सवाल हैं जिनका जवाब पुलिस और मीडिया को नहीं मिल पाये. अभी तक कोई ये नहीं जानता कि वह दोनों युवक और युवती कौन थे, कहाँ से आये थे और उनका उस केमिस्ट की दूकान के साथ क्या लेना देना था? लेकिन, एक बात तो साफ़ ज़ाहिर है कि जैसे उन दोनों की आवाजें आ रही थी और जैसे स्थिथि में उन्हें पकड़ा गया, वह अंदर पूजा पाठ तो कर नहीं रहे थे.. बल्कि, अंदर आपसी सम्बन्ध ही बना रहे थे. लेकिन, पुलिस की चुप्पी से अभी कुछ समझना या कहना मुश्किल है.

युवक-युवती है हिरासत में

कैनाल रोड पर स्थित केमिस्ट की दूकान में अनजान युवक और युवती की आवाजें आने के बाद दोनों को शर्मनाक हालत में पकड़ कर पुलिस ने उन्हें रिमांड पर रख लिया है. फ़िलहाल पुलिस इस बात का पता लगाने में लगी हुई है की उस दूकान का असली मालिक कौन है, और दुकानदार का इन दोनों के साथ क्या रिश्ता है जो बंद दूकान में इनको चाबी थमा दी गयी? इन सभी सवालों की पूछताछ पुलिस आस पास के लोगो से कर रही है. पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही मामले की जड़ तक पहुँच कर सच्चाई का पता लगा लेंगे.

अब वह दोनों युवक और युवती सच्चे हैं या झूठे ये तो हम नहीं जानते. लेकिन, वक बात तो है कि अगर वह दुकान के अंदर आपसी सम्बन्ध बना रहे थे तो, ये हमारे समाज के लिए सच में शर्मनाक बात सिद्ध होगी. लोग अपनी भूख मिटाने के लिए इस कदर गिर सकते हैं शायद हमने सोचा भी नहीं होगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button