दीवार काटकर चोरों ने उड़ाए 40 लाख के आभूषण

टिकरी। नवाबगंज के किशुनदासपुर बाजार स्थित आभूषण की दुकान में चोरों ने सोमवार रात सेंध लगा दी। दीवार काटकर चोर करीब 40 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण उठा ले गए। दुकानदार ने पुलिस को तहरीर दी है।
किशुनदासपुर गांव निवासी ओमप्रकाश सोनी ने मंगलवार को दी तहरीर में बताया कि उनकी सोने-चांदी के जेवर और बर्तन की दुकान किशुनदासपुर चौराहे पर है। सोमवार रात करीब 11 बजे वह रोज की तरह दुकान बंदकर घर चले गए थे। मंगलवार सुबह करीब आठ बजे जब वे दुकान पर पहुंचे तो पीछे की दीवार टूटी देख होश उड़ गए। अंदर जाकर देखा तो करीब 40 लाख रुपये के सोने और चांदी के जेवरात तथा चांदी के बर्तन गायब थे।
दुकानदार ने बताया कि चोरों ने केवल कीमती सामान ही उठाया, जबकि दुकान में रखे स्टील और एल्युमिनियम के बर्तनों को हाथ तक नहीं लगाया। दुकानदार ओमप्रकाश सोनी का कहना है कि दुकान में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी चोरी निकाल ले गए हैं। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।