दीपों का ये पावन त्योहार…इन संदेशों से प्रियजनों को दें दीवाली की शुभकामनाएं

सनातन धर्म में दीवाली के पर्व का बहुत ही खास महत्व है। इस त्योहार को देशभर में बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करने का विधान है। इस पर्व की लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं भी देते हैं। ऐसे में आप इस आर्टिकल में दिए गए संदेशों से प्रियजनों को शुभकामनाएं भेजें।
वैदिक पंचांग के अनुसार, इस बार दीवाली का पर्व 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा। दीवाली का पर्व मां लक्ष्मी और भगवान गणेश को समर्पित है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, दीवाली पूजन करने से धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा से प्राप्त होती है। साथ ही धन में वृद्धि होती है।
इस खास अवसर पर लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं भी देते हैं। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं दीवाली के शुभ संदेश, जिनके द्वारा आप अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं भेज सकते हैं।
दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं इन हिंदी
घर-घर हो खुशहाली
हर कोई मनाए दिवाली
गले मिलकर सबको कहो
दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
गणेश-लक्ष्मी का हो घर में वास,
बांटें खुशियां, रहे अपनों का साथ,
भगवान राम को करके याद,
दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
धन की वर्षा हो इतनी की
हर जगह आपका नाम हो
दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो
यही शुभकामना है हमारी
ये दीवाली आपके लिए बहुत खास हो
हैप्पी दीवाली 2025
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए
लेकर साथ सीता जी को राम जी हैं आए
हर शहर सजा है ऐसे जैसे अयोध्या हो
आओ हर द्वार, हर गली, हर मोड़ पर हम दीप जलाएं
दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
आंगन में रंगोली बनाएं
घर के द्वार पर दीये जलाएं
सुख-समृद्धि आपके घर को आए
आपको दीवाली की शुभकामनाएं
दीपों का ये पावन पर्व
आपके लिए लाए खुशियां हजार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार
हैप्पी दीवाली 2025
दीप जगमगाते रहें
सबके घर झिलमिलाते रहें
साथ हों सब अपने
सब यूं ही मुस्कुराते रहें
दीवाली की शुभकामनाएं