आया कोर्ट सबसे बड़ा आदेश, दीपिका की छपाक पर अब रोक….   

नई दिल्‍ली। पटियाला हाउस कोर्ट ने छपाक फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार को फिल्म रिलीज से पहले लक्ष्मी अग्रवाल की एडवोकेट अपर्णा भट्ट को फिल्म में क्रेडिट देने का निर्देश जारी किया है। कोर्ट ने मेघना गुलजार, फॉक्स और KA production को नोटिस भेजकर क्रेडिट देने की जानकारी दी।

छपाक

गौरतलब है कि मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी छपाक 10 जनवरी को देशभर में रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर है। फिल्म में लक्ष्मी के अलावा उनसे जुड़े सभी लोगों को दिखाया गया है। फिल्म बनाने में भी इन सभी लोगों से अहम जानकारी जुटाई गई थी। लेकिन फिल्म रिलीज होने से पहले लक्ष्मी की वकील अपर्णा भट्ट ने आरोप लगाया है कि उन्हें फिल्म में क्रेडिट नहीं दिया गया है।

इसके बाद दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक को लेकर एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की वकील अपर्णा भट्ट ने कोर्ट में याचिका दाखि‍ल की। याचिका में फिल्म में वकील को क्रेडिट नहीं दिए जाने की बात कही गई। पटियाला हाउस कोर्ट ने इस मामले में 9 जनवरी को सुनवाई करते हुए रिलीज पर रोक हटाने और वकील को क्रेडिट देने का आदेशदिया है।

कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई 14 फरवरी को करेगा। कोर्ट में सुनवाई के दौरान और मीडिया से बातचीत में भी अपर्णा के वकीलों ने साफ कर दिया कि उन्हें सिर्फ फिल्में क्रेडिट चाहिए। आर्थिक आधार पर फिल्म के निर्माता निर्देशकों से वह कुछ नहीं चाहते हैं

याचिका में अपर्णा भट्ट ने कहा है कि उन्होंने एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का केस सालों तक लड़ा लेकिन इस फिल्म में मुझे क्रेडिट नहीं दिया गया है। अपर्णा का कहना है कि उन्होंने फिल्म छपाक की स्क्रिप्ट में भी काफी मदद की थी। अपर्णा के मुताबिक, फिल्म के निर्माता ने उन्हें भरोसा दिया था कि उन्हें क्रेडिट दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। छपाक में अपर्णा को क्रेडिट नहीं दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button