दीपावली पर राजस्थान की हवा हुई ज़हरीली

राजस्थान में दीपावली के दिन वायु गुणवत्ता चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई है। 21 अक्टूबर 2025 की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश के चार प्रमुख शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 से ऊपर दर्ज किया गया, जो हवा को ‘ बेहद हानिकारक ‘ श्रेणी में रखता है। जयपुर में दिवाली की रात 12 बजे यह इंडेक्स रेड जोन में पहुंच गया। इस दौरान यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 489 दर्ज किया गया। सुबह 7 बजे इसमें गिरावट आई और यह 330 पहुंच गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, राज्य में अगले 2-3 दिन में हवा की गुणवत्ता सामान्य हो जाएगी. वहीं, तापमान में भी 1° से 4° तक का हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिला। जयपुर, सीकर, कोटा और अजमेर में हल्की सर्दी का असर शुरू हो गया है, जबकि पश्चिमी राजस्थान में गर्मी अभी भी बनी हुई है।

धौलपुर में AQI 250 तक पहुंच गया। वहीं भिवाड़ी में 248, बीकानेर में 235 और श्रीगंगानगर में 222 का स्तर रिकॉर्ड किया गया। यह स्तर फेफड़ों की बीमारियों से ग्रस्त लोगों, बच्चों और बुजुर्गों के लिए बेहद खतरनाक माना जाता है। राजधानी जयपुर में दिवाली से एक दिन पहले AQI 177 रिकॉर्ड किया गया जो फिलहाल ‘मध्यम’ श्रेणी में माना जाता है। लेकिन दिवाली के बाद यह बेहद तेजी से बिगड़ गया।

राजस्थान के प्रमुख शहरों का तापमान और वायु गुणवत्ता (20 अक्टूबर 2025)
क्रम शहर अधिकतम तापमान (°C) न्यूनतम तापमान (°C) AQI स्तर वायु गुणवत्ता श्रेणी
1 जयपुर 32.3°C 19.3°C 330 अत्यन्त खराब (severe)
2 बाड़मेर 37.5°C 20.8°C 136 मध्यम (Moderate)
3 जैसलमेर 36.4°C 20.5°C 209 खराब (Poor)
4 गंगानगर 35.7°C 19.3°C 271 बहुत खराब (Very Poor)
5 फलौदी 34.4°C 20.5°C 232 खराब (Poor)
6 हनुमानगढ़ 34.7°C 22.8°C 218 खराब (Poor)
7 जोधपुर 34.3°C 17.8°C 266 बहुत खराब (Very Poor)
8 बीकानेर 35.4°C 23.5°C 245 बहुत खराब (Very Poor)
9 चुरू 34.6°C 19.5°C 216 खराब (Poor)

प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान की बात करें तो पिछले 48 घंटों में तापमान में 1° से 4° सेल्सियस तक सामान्य उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया है। अगले 2-3 दिनों तक प्रदेश का मौसम सामान्य रहने की संभावना है और इसमें कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा। अधिकांश जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 30° सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान 20° सेल्सियस तक दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर जिले में 37° सेल्सियस और सबसे कम तापमान सीकर जिले में 14° सेल्सियस दर्ज हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button