दीपावली के साथ ही अयोध्या मामले को देखते हुए सुरक्षा को लेकर बरती जाए विशेष सतर्कता….

दीपावली, छठ पूजा के साथ ही अयोध्या मामले को देखते हुए सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाए। ट्रेनों की सुरक्षा की जांच की जाए। यदि कोई संदिग्ध नजर आए तो, तत्काल उस पर कार्रवाई करें। साथ ही यात्रियों से भी ऐसे लोगों के बारे में जानकारी की जाए।
शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर गोंडा पहुंची राजकीय रेलवे पुलिस की एसपी पुष्पांजलि ने सबसे पहले सुरक्षा प्रबंधों को लेकर की गई प्लानिग के बारे में जानकारी ली। ट्रेनों में चेकिग को लेकर क्या इंतजाम है। किस तरह का प्रबंध किया गया है। किन-किन ट्रेनों में गश्ती दल चलता है। उसमें चलने वाले पुलिसकर्मी कितने दक्ष हैं। इन तमाम बिदुओं पर उन्होंने जानकारी ली। अयोध्या मामले को लेकर नवाबगंज के कटरा शिवदयालगंज स्टेशन के बारे में जानकारी ली। इस मार्ग से होकर जाने वाली ट्रेनों की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने गोंडा जंक्शन का निरीक्षण किया। यात्रियों से भी फीडबैक लिया। इस मौके पर इंस्पेक्टर जीआरपी अजीत सिंह, इंस्पेक्टर आरपीएफ प्रवीण कुमार, इंस्पेक्टर अपराध आसूचना शाखा जयंत कुमार मौजूद थे।
पुलिस कर्मियों की परखी दक्षता
– एसपी जीआरपी ने पुलिस कर्मियों की दक्षता को परखा। असलहों को खुलवाकर उसे लोड कराया। लोड असलहों को खुलवाया। साथ ही पुलिस कर्मियों को हर वक्त मुस्तैद रहने की सलाह दी। रेलवे अपराधों की समीक्षा की। हिदायत दी कि हरेक अपराधी की केस हिस्ट्री बनाई जाए। उसका फॉलोअप भी किया जाए। वह कहां है, क्या कर रहा है, किस स्थिति में है। इसके बारे में जानकारी रखी जाए।