‘दीदी’ ने दातों से रोका चलता हुआ पंखा, लोगों ने पूछा- वाकई टेलैंट है या एडिटिंग का कमाल?

लोगों में कई तरह के हुनर होते हैं. वहीं उनसे से कुछ असामान्य होते हैं. इस तरह के टेलैंट को दुनिया के सामने लाना भी जरूरी होता है. इससे ऐसे हुनर की कद्र हो सके और दुनिया में ऐसे प्रतिभाशाली लोगों को पहचान मिल सके. आज के जमाने में यह आसान है क्योंकि आज इंटरनेट और सोशल मीडिया पर ऐसे कई मंच हैं जिनसे उन्हें और उनके हुनर को पहचान मिल सके. सोशल मीडिया पर इस तरह के कई वीडियो शेयर किए जाते हैं जिनमें बताने की कोशिश की जाती है कि किसी शख्स केपास कितना असामान्य टेलैंट है. पर एक वीडियो में एक ‘दीदी’ ने दांतों से ही तेज चलता पंखा रोक कर दिखा दिया है. और वह वीडियो वायरल भी हो गया है.
आखिर क्या है ये टेलैंट?
वीडियो पर लिखा है, टेलैंटेड, मोर टेलैंटेड, मोस्ट टेलैंटेड लिखा है. इसमें एक महिला तेज़ी से चलते पंखे के बहुत ही पास खड़ी है और उसका मुंह पंखे की पत्तियों के बिलकुल पास ही है. अचानक वह दातों से चलते पंखे की एक पत्ती या पंखुड़ी को पकड़ कर पंखे को रोक देती है. इसके बाद वह पंखा छोड़ देती है और फिर धीरे धीरे पंखा चलने लगता है.
बहुत ही खतरे और जोखिम का काम है ये
वीडियो पर यह भी लिखा है, “फिर आती है ये वाली दीदी!” इसमें कोई संदेह नहीं कि यह बहुत ही असामान्य और अलग हटकर टेलैंट है. ऐसा करना कम खतरनाक भी नहीं है. हम वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं. हो सकता है कि इसे मनोरंजन के मकसद बनाया गया हो. हम केवल इस वीडियो के वायरल होने की वजह से इसकी चर्चा कर रहे हैं.
एक सवाल- कितना सच है ये?
किसी को देख कर इस पर शक हो सकता है कि क्या वाकई में महिला के पास ऐसा टेलैंट है. कहीं ये वीडियो एडिटिंग कर तो नहीं बनाया गया है? या फिर कहीं ये एआई की कमाल तो नहीं हैं. देखा जाए तो यह बहुत ही मुश्किल और लगभग असंभव सा लगने वाला काम है. पर क्या वीडियो देख कर ही कोई इसकी पुष्टि कर सकता है?
दो समूह में बंट गए यूज़र्स
वीडियो को इंस्टाग्राम पर यूज़र ने अपने अकाउंट @baklol.s12 से शेयर किया है. इसे अब तक 4 करोड़ 26 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं और इस पर 10 हजार लोग कमेंट कर चुके हैं. यूज़र ने कैप्शन में, “दीदी वापस आ गई है” लिखा है. वीडियो पर लोगों के कमेंट दो समूह में बंटे हैं. एक समूह ने महिला के टेलैंट की जमकर तारीफ की है. वहीं दूसरे समूह ने इसमें एआई या एडिटिंग की भूमिका होने के संदेह जताया है. वहीं कुछ लोगों ने इसे फनी वीडियो की तरह कमेंट किए हैं.