दिसंबर में लॉन्च होंगे तगड़े स्मार्टफोन, बजट से लेकर फ्लैगशिप सेगमेंट में होगी एंट्री

दिसंबर का महीना नया फोन खरीदने वालों के लिए रोशन होने वाला है। इस महीने कई दमदार बजट और फ्लैगशिप फोन कंपनियां लेकर आ रही हैं। इनमें कुछ की लॉन्च डेट कन्फर्म हो चुकी है तो कुछ की डिटेल आना बाकी है। अपकमिंग फोन में आईकू 13 और रेडमी नोट 14 सीरीज शामिल है। आइए इनके बारे में जानते हैं।

नवंबर में चाइनीज मार्केट में कई तगड़े फोन लॉन्च हुए हैं, जिनकी अब भारत में एंट्री होने वाली है। यह फोन दिसंबर में पूरी तरह लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। इस महीने बजट से लेकर फ्लैगशिप सेगमेंट इन्हें उतारा जाएगा। कुछ अपकमिंग फोन के स्पेक्स और लॉन्च डेट के बारे में खुलासा हो चुका है, तो कुछ की डिटेल आना बाकी है। आइए, इन सभी अपकमिंग स्मार्टफोन्स के बारे में जानते हैं।

iQOO 13
iQOO 13 चाइनीज मार्केट में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो चुका है, अब इसे कंपनी 3 दिसंबर भारतीय ग्राहकों के लिए लेकर आ रही है। इसमें वही खूबियां मिलेंगी, जो चाइनीज वेरिएंट में है। फोन में 16GB रैम और 120W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6,000 mAh की बैटरी मिलेगी। साथ ही 6.82 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।

Redmi Note 14 सीरीज
Redmi Note 14 सीरीज का भारतीय लॉन्च कन्फर्म हो चुका है। कंपनी इसे टीज भी कर चुकी है। सीरीज के तहत भारत में Redmi Note 14 Pro, Redmi Note 14 Pro Plus और Note 14 को लाया जा रहा है। सीरीज के सभी फोन 9 दिसंबर को भारत में एंट्री मारेंगे।

Realme 14x
रियलमी इन दिनों भारत के लिए Realme 14x पर काम कर रहा है। इसे दिसंबर में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल इसकी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। इसमें 6000 mAh की बैटरी और 50MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप मिल सकता है। आने वाले दिनों में इस फोन को लेकर ज्यादा डिटेल मिलेगी।

Vivo X200 सीरीज
अक्टूबर में चाइना में लॉन्च हुई Vivo X200 सीरीज को भारत लाए जाने की तैयारी चल रही है। इसे टीज भी किया जा चुका है। कंपनी इंडियन मार्केट में Vivo X200 और प्रो वेरिएंट लेकर आ रही है। सीरीज के दोनों फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर मिलेगा। प्रो मॉडल में 90W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6000 mAh की बैटरी मिलेगी, जबकि बेस वेरिएंट 5800 mAH बैटरी से लैस होगा। जिसमें 120W चार्जिंग का सपोर्ट होगा।

Realme Narzo 70 Curve
रियलमी अपनी नार्जो सीरीज में एक नया फोन लेकर आ रहा है। इसे बजट सेगमेंट में लाया जा रहा है। फोन के बारे में फिलहाल ज्यादा अपडेट नहीं आया है, लेकिन आने वाले दिनों में इसके लॉन्च को लेकर ज्यादा जानकारी मिल सकती है।

Back to top button