दिवाली से लेकर भाई दूज तक के लिए मेहंदी की ऐसी डिजाइन सेव कर लें

दिवाली के पांच दिन हर तरफ रौनक देखने को मिलती है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी मेहंदी की डिजाइन्स दिखाने जा रहे हैं जो धनतेरस से लेकर भाई दूज तक के लिए परफेक्ट हैं।

पांच दिनों तक चलने वाले दिवाली के उत्सव में धनतेरस से लेकर भाई दूज तक हर दिन का अपना एक अलग महत्व होता है। ये पांचों दिन खासकर महिलाओं के लिए सबसे खास माने जाते हैं, क्योंकि ये पांच दिन उनके सजने-संवरने के लिए सुनहरे मौके लेकर आते हैं। ऐसे में वो मेहंदी से अपना श्रृंगार पूरा करती हैं। मेहंदी महिलाओं के पारंपरिक श्रृंगार का सबसे अहम हिस्सा होती है, जो न केवल हाथों की खूबसूरती बढ़ाती है, बल्कि शुभता का प्रतीक भी मानी जाती है।

आजकल महिलाएं पारंपरिक के साथ-साथ मॉडर्न और सिंपल डिजाइन्स भी पसंद कर रही हैं, जो जल्दी लग जाएं और दिखें भी स्टाइलिश। ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं कुछ खास मेहंदी डिजाइन्स जो धनतेरस, छोटी दिवाली, दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूजहर खास दिन के लिए परफेक्ट हैं।

धनतेरस के दिन

सबसे पहले नजर डालते हैं धनतेरस की मेहंदी डिजाइन पर… तो अगर आपको धनतेरस के दिन अपने हाथों पर मेहंदी रचानी है तो इस तरह की डिजाइन का चयन करें। इसके लिए चाहें तो अपने हाथों पर ऐसे ही शुभ धनतेरस लिखवा लें। ऐसे भरा हुआ कलश अपने हाथों पर बनवाएंगी तो आपका लुक प्यारा दिखेगा।

नरक चतुर्दशी के दिन

नरक चतुर्दशी का दिन होता है छोटी दिवाली का, ऐसे में अपने हाथों पर आप चाहें तो दिवाली का संदेश लिखकर मेहंदी लगवा सकती हैं। ऐसे हैप्पी दिवाली के साथ हाथ के बीच में दीपक बनाएं, ताकि आपका लुक प्यारा दिखे। मेहंदी की ऐसी डिजाइन देख ने में बेहद खूबसूरत लगती है।

दिवाली के दिन

दीपोत्सव के पांच दिन का सबसे खास और अहम दिन होता है दिवाली का, जिसमें हाथों पर मेहंदी लगाना सबसे जरूरी माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन लक्ष्मी की पूजा होती है, ऐसे में हाथों में मेहंदी लगाना आपके लिए काफी शुभ साबित हो सकता है। इसलिए बिना ज्यादा सोच-विचार के दिवाली पूजन के लिए अपने हाथों पर खूबसूरत मेहंदी रचाएं।

गोवर्धन के दिन

इस दिन को कई जगहों पर अन्नकूट भी कहते हैं। इस दिन भगवान श्री कृष्ण की पूजा की जाती है। इसलिए आप अपनी मेहंदी में भगवान श्री कृष्ण की झलक दिखा सकती हैं। हाथों की मेहंदी में भगवान श्री कृष्ण की फोटो के साथ-साथ मोरपंखी भी बनवाएं। चाहें तो गोवर्धन पर्वत उठाते कान्हा की झलक भी आप दिखा सकती हैं।

भाई दूज के दिन

ये दिन होता है भाई-बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक, तो अपनी खूबसूरत मेहंदी में भाई-बहन के रिश्ते की झलक दिखाएं। ऐसी मेहंदी लगाएंगी तो आपका भाई भी आपकी तारीफ करते थकेगा नहीं। इस डिजाइन को चाहें तो अभी से सेव करके रख लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button