दिवाली से पहले प्रद्युम्न के पिता के पिता का यह बयान, सुनकर रो पड़ेगे आप – देखिए वीडियो

गुरुग्राम – गुरुग्राम के नामी-गिरामी स्कूल रायन इंटरनेशल स्कूल के एक मासूम बच्चे प्रद्युम्न की हत्या के इतने दिनों बाद भी अभी तक पुलिस और सीबीआई असली गुनाहगार का पता नहीं लगा सकी है। इस हत्याकांड ने प्रशासन से लेकर सरकार तक सबकी खामिया उजागर कर दी हैं। गौरतलब है कि हत्या के कुछ ही घंटों बाद इस मामले में पुलिस ने बस कंडक्टर, बस ड्राईवर और स्कूल के ही एक स्टाफ को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन, वह भी कुछ दिन बाद अपने बयान से पलट गया और मीडिया के सामने खुद को बेगुनाह बताने लगा। मामला इतना उलझा की जाँच सीबीआई को सौंपनी पड़ी। अब जब दिवाली नजदीक है प्रद्युम्न के पिता ने एक ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर आपकी दिवाली फींकी पड़ सकती है।
पुलिस के बाद सीबीआई कर रही है प्रद्युम्न हत्याकांड की जाँच
पुलिस के मुताबिक आरोपी बस कंडक्टर ने 7 साल के प्रद्युम्न के साथ पहले यौन शोषण की कोशिश की थी जिसमें नाकाम होने के बाद उसने उसकी हत्या कर दी थी। हालांकि, ये मामला इतना सीधा और साफ दिखाई नहीं पड़ रहा जितना की पुलिस ने दावा किया है। पुलिस का मानना है कि असली गुनाहगार बस कंडक्टर है और इसमें थोड़ी बहुत गलती स्कूल प्रशासन की है। लेकिन जब से ये मामला सीबीआई के हाथ में आया है रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। हालांकि, सीबीआई के हाथ भी अभी तक कोई पुख्ता सुराग नहीं लगा है, फिऱ भी सीबीआई ने इस मामलों को परत दर परत उकेरना शुरु कर दिया है।
मर्डर मिस्ट्री बन गया है प्रद्युम्न हत्याकांड
प्रद्युम्न हत्याकांड अब एक मर्डर मिस्ट्री बन गया है। पहले पुलिस ने इस मामले को सुलझाने का दावा किया। फिर कुछ ही दिन बाद प्रद्युम्न की हत्या का मुख्य आरोपी कंडक्टर अपने बयान से पलट गया। शुरुआत में पुलिस ने अपनी पूरी जान लगाकर पड़ताल की लेकिन, जांच में इतनी कमियां थी कि वो आरोपी कंडक्टर को गुनाहगार साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत इक्ट्ठा नहीं कर सके। मजबूर होकर पीड़ित परिवार ने हरियाणा सरकार से सीबीआई जांच की मांग की, जिसके बाद खट्टर सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी। लेकिन, प्रद्युमन हत्याकांड में सीबीआई के हाथ भी कुछ खास नहीं लगा है। डर है कहीं ये केस भी आरुषी मर्डर केस की तरह की देश का एक और मर्डर मिस्ट्री बनकर न रह जाए।
प्रद्युम्न के पिता ने दिया भावुक बयान
दिवाली से पहले एक पिता ने अपने बेटे को खोने का दर्द कुछ ऐसे बयाँ किया है कि हर कोई रो पड़े। प्रद्युम्न के पिता ने ऐसा कुछ कहा है जिसे सुनने के लिए आपका दिल काफी मजबूत होना चाहिए। प्रद्युम्न के पिता ने कहा है कि, “आज मेरा बेटा दिवाली पर हमारे साथ नहीं होगा, वह त्योहारों के मौके पर बेहद खुश रहता था। वो हर साल दिवाली पर मुझसे अलग तरीके के राकेट औऱ पटाखे मंगाता था और अपनी माँ के साथ उन्हें फोड़ता था।” प्रद्युम्न के पिता ने रोते हुए अपना दर्द बयाँ किया है। हालांकि, हम इस वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि नहीं करते।