दिवाली पर रखें आंखो का खास ख्याल, एम्स भोपाल ने जारी की एडवायजरी

दिवाली रोशनी और उत्सव का पर्व है, लेकिन एम्स भोपाल ने इस मौके पर एक बेहद ज़रूरी संदेश जारी किया है। आंखें अमूल्य हैं, थोड़ी सी लापरवाही बड़ी परेशानी में बदल सकती है। इसलिए त्योहार की खुशी के साथ-साथ अपनी और अपनों की आंखों की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दें। दिवाली पर पटाखों और आतिशबाजी के दौरान आंखों से जुड़ी चोटों के मामले तेजी से बढ़ते हैं। एम्स भोपाल के विशेषज्ञों ने बताया कि धुआं, उड़ते कण, चमक और विस्फोट से आंखों में जलन, चोट या यहां तक कि स्थायी क्षति भी हो सकती है। ऐसी किसी भी स्थिति से बचने के लिए थोड़ी सी सजगता जरूरी है।
अगर आंख में चोट लगे, तो तुरंत करें ये 5 काम
आंख धोएं साफ पानी से धीरे-धीरे आंख को धोएं, लेकिन रगड़ें नहीं।
आंख ढंकें हल्के कपड़े या पट्टी से ढंकें, कुछ भी अंदर डालने से बचें।
डॉक्टर से मिलें तेज दर्द, खून आना या दिखना बंद होना गंभीर संकेत हैं।
सुरक्षात्मक चश्मा पहनें – पटाखे चलाते समय हमेशा चश्मा लगाएं।
घरेलू इलाज से बचें डॉक्टर की सलाह के बिना कोई घरेलू उपाय न करें।