दिवाली पर फायर ब्रिगेड कर्मचारी 24 घंटे अलर्ट

नगर निगम द्वारा दीवाली के दौरान आग लगने की घटनाओं से निपटने के लिए जो तैयारियां की गई हैं, उसके तहत फायर ब्रिगेड के 120 मुलाजिम 24 घंटे ड्यूटी पर रहेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए कमिश्नर आदित्य ने बताया कि नगर निगम द्वारा शहर के अंदरूनी व बाहरी इलाकों में होने वाली आग लगने की घटनाओं के दौरान कम से कम जान-माल का नुकसान होना यकीनी बनाने के उद्देश्य से रूपरेखा तैयार की गई है जिसके तहत 30 आधुनिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ 56 मीटर ऊंची हाइड्रोलिक सीढ़ी वाली गाड़ी व रैस्क्यू वैन भी हर समय अलर्ट मोड पर रहेगी जिसके लिए स्टाफ को सेफ्टी किट के साथ लाइटिंग, कटर आदि व अतिरिक्त फोम लेकर दी गई है।
4 अस्थायी सब-स्टेशन के साथ रिफिलिंग प्वाइंट पर लगाए गए हैं जैनरेटर
नगर निगम द्वारा आग लगने की घटना की सूचना मिलने के बाद तुंरत रिस्पांस के लिए मॉडल टाऊन, समराला चौक, जालंधर बाईपास चौक व शेरपुर चौक के नजदीक 4 अस्थायी सब-स्टेशन बनाने का फैसला किया गया है। इसके अलावा री-फिलिंग प्वाइंट मार्क करके बिजली बंद होने की सूरत में पानी की सप्लाई जारी रखने के लिए उन ट्यूबवैलों पर जैनरेटर लगाए गए हैं।
ये हैं नगर निगम के प्वाइंट
लक्ष्मी सिनेमा के नजदीक सैंट्रल फायर स्टेशन
सुंदर नगर
फोकल प्वाइंट
ताजपुर रोड
हंबड़ा रोड
गिल रोड
राहों रोड