दिवाली की रात ई-स्कूटी शोरूम में भीषण आग, 70 वाहन और 100 बैटरी जलकर राख

हिसार: दिवाली की रात ऑटो मार्केट में दुकान नंबर 305, सतगुरु ट्रेडर के ई-स्कूटी और बैटरी शोरूम में रात करीब 9 बजे भीषण आग लग गई। आग की वजह बिजली का शॉर्ट सर्किट या किसी पटाखे की चिंगारी बताई जा रही है। देखते ही देखते आग ने पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में शोरूम में रखीं करीब 70 ई-स्कूटी और 100 बैटरी सेट जलकर पूरी तरह राख हो गए। सिटी थाना एसएचओ मोहम्मद रफीक और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। आसपास के दुकानदारों ने भी आग बुझाने में सहयोग किया।
शोरूम के मालिक मयंक अनेजा और अमन भूटानी ने बताया कि वे पिछले दो साल से पार्टनरशिप में यह एजेंसी चला रहे हैं। रात के समय स्थानीय लोगों ने दुकान से धुआं निकलता देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई शुरू हुई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की तत्परता के बावजूद आग ने भारी नुकसान पहुंचाया। घटना की जांच शुरू कर दी गई है ताकि आग लगने के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके।