दिल्ली में फिर से हिंसक हुआ प्रदर्शन, किसी को भी नहीं बख्श रहे प्रदर्शनकारी

नई दिल्ली। दिल्ली के जामिया इलाके के बाद अब सीलमपुर इलाके में एक बार फिर नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है। यहां जमा प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की है। पुलिस ने भीड़ को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े हैं।
बता दें कि इससे पहले दिल्ली के जामिया इलाके में विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया था। वहीं अब सीलमपुर इलाके में CAA के खिलाफ प्रदर्शन हिंसक हो गया है। भीड़ ने वहां पुलिस को खदेड़ना शुरू कर दिया है। इस वक्त इलाके में पुलिस की संख्या काफी कम है। प्रदर्शनकारियों की तरफ से पुलिस पर पत्थर फेंके जा रहे हैं।
सीलमपुर इलाके में प्रदर्शन के बाद वेलकम, जाफराबाद, बाबरपुर मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है। इन स्टेशनों पर मेट्रो नहीं रुकेगी।
दिल्ली के सीलमपुर में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की है, इसके अलावा प्रदर्शनकारियों के द्वारा गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई और आग लगाई गई। सीलमपुर के साथ-साथ ये प्रदर्शन जाफराबाद इलाके में भी हो रहा है।
दिल्ली के सीलमपुर इलाके में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के कारण जाफराबाद जाने वाले इलाके को बंद कर दिया गया है।