दिल्ली-NCR में सुबह ही छाया अंधेरा… सड़कों पर भरा पानी, ट्रैफिक जाम से बढ़ी मुश्किल

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह मानसून ने अचानक से करवट ले ली है, जिससे आसमान में सुबह 8:30 बजे से ही तेज बारिश शुरू हो गई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है, जिसके मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में इसी तरह तेज बारिश जारी रहने की संभावना है। इससे स्कूल और दफ्तर जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो सकती है।

सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम
तेज बारिश के कारण दिल्ली की सड़कों पर जलभराव देखने को मिल रहा है, जिससे कई जगहों पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है। गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ है।

मौसम विभाग ने दिल्ली के अलावा उत्तर भारत के कई राज्यों में आज और अगले 23 घंटों के लिए भारी बारिश और तेज आंधी जैसे हालात की चेतावनी दी है। IMD के अनुसार, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली-एनसीआर, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज बारिश हो सकती है। साथ ही, दक्षिण भारत, पूर्वोत्तर, महाराष्ट्र और गुजरात के लिए भी तेज मौसमी गतिविधियों का अलर्ट जारी किया गया है।

मंगलवार को भी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश होती रही, जिससे शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति बनी और सड़कों पर लंबा ट्रैफिक जाम देखने को मिला। देर रात तक बारिश का सिलसिला जारी रहा, जिससे राजधानी की फिज़ा ठंडी और मौसम सुहावना हो गया।

वायु गुणवत्ता में सुधार
बारिश के चलते राजधानी की हवा में भी कुछ सुधार देखा गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, बुधवार सुबह 6:30 बजे तक दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 78 रहा, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है। हालांकि, दिल्ली के कुछ इलाकों जैसे वजीरपुर (108), पूसा (112), मुंडका (107) और जहांगीरपुरी (104) में AQI अभी भी 100 से ऊपर बना हुआ है। एनसीआर शहरों की बात करें तो फरीदाबाद में AQI 85, गुरुग्राम 95, गाजियाबाद 92, ग्रेटर नोएडा 88 और नोएडा में 75 रहा।

बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान
मौसम विभाग का कहना है कि यह बारिश पश्चिमी राजस्थान और पड़ोसी पाकिस्तान के ऊपर बने चक्रवाती हवाओं के दबाव और जम्मू से बंगाल की खाड़ी तक फैली सक्रिय मॉनसून ट्रफ के कारण हो रही है। इन कारणों से दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बारिश का मौसम बना रहेगा। अनुमान है कि 26 जुलाई तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी।

यूपी-बिहार में भी बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि कुछ इलाकों में गरज और बिजली के साथ तेज़ बारिश भी हो सकती है। थोड़े समय की शांति के बाद, बिहार में भी मानसून ने फिर से गति पकड़ ली है। रविवार को राज्य के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हुई, जिससे भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली थी। आज भी कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button