दिल्ली: स्कूलों को बम से उड़ाने वाले कई मेल अंतरराष्ट्रीय सर्वरों के जरिये भेजे

दिल्ली पुलिस की साइबर टीम और जांच कर रहे वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार धमकी भेजने वाले व्यक्ति वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) और डार्क वेब का इस्तेमाल कर रहे हैं।

राजधानी दिल्ली में तीन दिनों से स्कूलों, कॉलेजों और एलआईसी बिल्डिंग को बम से उड़ाने की मिल रही धमकियों ने पुलिस का सिरदर्द बढ़ा दिया है। इसकी बड़ी वजह धमकी भरी ईमेल में अधिकतर एन्क्रिप्टेड नेटवर्क्स के जरिये भेजी गई हैं। इस वजह से इनके स्रोत का पता लगना बेहद मुश्किल हो रहा है। अधिकतर मेल अंतरराष्ट्रीय सर्वरों के माध्यम से भेजे गए हैं। अब पुलिस इनकी जांच के लिए विभाग के आईटी विशेषज्ञों की मदद ले रही है।

दिल्ली पुलिस की साइबर टीम और जांच कर रहे वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार धमकी भेजने वाले व्यक्ति वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) और डार्क वेब का इस्तेमाल कर रहे हैं। डार्क वेब इंटरनेट का वह हिस्सा है जो पारंपरिक सर्च इंजनों के जरिये नहीं बल्कि विशेष ब्राउजर के जरिये ही वहां तक पहुंचा जा सकता है। इसका उपयोग अक्सर अवैध गतिविधियों के लिए किया जाता है। एन्क्रिप्टेड नेटवर्क एक ऐसा संचार नेटवर्क है जिसमें भेजे गए डेटा को एक विशेष कोडिंग प्रक्रिया के जरिये सुरक्षित किया जाता है। इससे उसके स्रोर्स तक पहुंचने में मुश्किल आ रही है। पुलिस के अनुसार, बीते तीन दिनों में दिल्ली के नौ स्कूलों को 10 धमकी भरे ईमेल मिले हैं।

धमकी भरे मेल अभी तक शरारत माने जा रहे थे
दिल्ली पुलिस के साइबर विशेषज्ञ ने बताया कि अब इन धमकियों को महज शरारत नहीं माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच में कई एजेंसियां शामिल हैं। ईमेल की ट्रैकिंग की जा रही है, लेकिन वीपीएन के कारण उसके स्रोत का पता लगाना बेहद कठिन हो गया है। हम किसी संभावित आतंकी संबंध की भी जांच कर रहे हैं।

अभिभावकों और शिक्षकों की चिंता बढ़ाई
बार-बार आ रही इन धमकियों ने अभिभावकों और शिक्षकों के बीच चिंता बढ़ा दी है। द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल में 24 घंटे के भीतर दो बार धमकी मिली। एक छात्र के पिता राकेश अरोड़ा ने कहा कि स्कूलों को बम धमकी मिलना बहुत चिंताजनक है।

फिर धमकी भरे ई-मेल तीन दिन में 10 मामले
दिल्ली के पांच निजी स्कूलों को बुधवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिलने से दहशत फैल गई। स्कूल परिसरों को खाली कराकर बम निरोधक दस्ते ने जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस ने सभी ईमेल को फर्जी बताया है। यह लगातार तीसरे दिन है जब राजधानी के शैक्षणिक संस्थानों को बम की धमकी मिली है।अग्निशमन विभाग के अनुसार, द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल को सुबह 5:26 बजे धमकी मिली।

इसके बाद वसंत कुंज स्थित वसंत वैली स्कूल को 6:30 बजे, हौज खास के मदर इंटरनेशनल को 8:12 बजे, पश्चिम विहार के रिचमंड ग्लोबल को 8:11 बजे और लोधी एस्टेट स्थित सरदार पटेल विद्यालय को धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए। सभी स्कूलों की गहन जांच की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला।सेंट थॉमस स्कूल को 24 घंटे में दूसरी बार धमकी दी गई है।

सरदार पटेल विद्यालय ने अभिभावकों को ईमेल भेजकर सूचित किया कि पुलिस की सलाह पर स्कूल बंद रहेगा। अब तक दिल्ली के नौ स्कूलों को बम धमकी के 10 ईमेल मिल चुके हैं।दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि वसंत वैली स्कूल में भी जांच के बाद कुछ संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं। स्थिति नियंत्रण में है और सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button