दिल्ली: वेकलम इलाके में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच शुरू…

वेलकम इलाके के मौजपुर कैफे में 24 साल के फैजान पर बदमाशों ने तीन गोलियां चलाईं।आरोपी मोईन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो डाला है। उसने कहा कि रंजिश से मारा है। पिता का हाथ नहीं है। मृतक के भाई बोले कि कर्ज न चुकाने पर साजिश हुए है।

दिल्ली के वेलकम इलाके में बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 24 साल के फैजान के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने फैजान पर 3 राउंड फायरिंग की। एक गोली उसके सिर से आर-पार हो गई, जबकि 2 गोलियां उसके सीने पर लगीं। उसके हाथ में भी जख्म मिले हैं। परिजनों का आरोप है कि बदमाशों ने गोली मारने के साथ ही फैजान पर चाकू से भी हमला किया। लेकिन इस मामले में ट्विस्ट तब आया जब आरोपी मोईन कुरैशी ने कबूलनामा अपने इंस्टाग्राम हैंडल से जारी किया।

कर्ज नहीं रंजिश के चलते मारा- आरोपी मोईन
आरोपी मोईन कुरैशी सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में बोलता हुआ दिख रहा है कि उसने कर्ज नहीं आपसी रंजिश के चलते फैजान को जान से मारा है। पैसों की कोई बात नहीं थी। इस हत्याकांड में मेरे पिता का कोई हाथ नहीं है, जैसा कि मृतक का भाई आरोप लगा रहा है। मुझे किसी ने सूचना दी थी कि फैजान कैफे में है और उसके बाद मैं वहां पहुंचा था।

मृतक के भाई ने बताई हत्या की वजह
फैजान के भाई का कहना है कि उसने किसी से कर्ज लिया था और उसे चुका नहीं पा रहा था। जिसके बाद कर्ज देने वाले और उसके बेटे ने फैजान के साथ मारपीट की थी। फैजान ने भजनपुरा थाने में इसे लेकर शिकायत भी दर्ज कराई थी और अब बदमाशों ने उसके भाई को गोली मार दी। फैजान के भाई के मुताबिक, कर्ज देने वाले शख्स और उसके बेटे ने ही उसके भाई को मरवाया है। फिलहाल पुलिस हमलावारों की तलाश कर रही है।

कैफे में फायरिंग से दहली पूर्वी दिल्ली!
पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के वेलकम थाना इलाके के मौजपुर स्थित मिस्टर किंग लॉन्ज एंड कैफे में फायरिंग की घटना हुई है। फायरिंग के दौरान एक युवक घायल हो गया। फिर अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान फैजान उर्फ फज्जी के रूप में हुई। उसकी उम्र 24 साल थी जो कि वेलकम इलाके का ही रहने वाला है।

आरोपियों की पहचान कैसे कर रही पुलिस?
वारदात की सूचना मिलते ही वेलकम थाना पुलिस, फॉरेंसिक टीम और क्राइम टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए कैफे में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। वेलकम थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

इन धाराओं पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं। पुलिस स्टेशन वेलकम में बीएनएस की धारा 103(1) और आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 के तहत केस दर्ज किया गया है। अपराध में शामिल आरोपियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें तैनात की गई हैं। आगे की जांच चल रही है। दोषी जो भी हों उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button