दिल्ली में हादसा: सब्जी मंडी इलाके में गैस सिलेंडर लीकेज से धमाका

सब्जी मंडी इलाके में गैस सिलेंडर लीकेज से हुए धमाके के बाद मकान में आग लग गई। जिसमें एक परिवार के पांच लोग जख्मी हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में सोमवार सुबह एक मकान में एलपीजी लिकेज के बाद हुए धमाके के बाद आग लग गई। हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग जख्मी हो गए। सुबह 9.29 बजे सूचना मिलने के बाद पुलिस के अलावा दमकल की दो गाड़ियां नई बस्ती, किशनगंज के मकान में पहुंची।
हादसे में रसोई की दीवार गिर गई। घायलों को एंबुलेंस और पीसीआर की मदद से आरएमएल और एलएनजेपी अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। सब्जी मंडी थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।