दिल्ली में नही थम रहा है मौत का तांडव, मौत के ताजे आकड़ो ने सबको चौकाया

देश की राजधानी दिल्ली में तीन दिन से जारी हिंसा भले ही थम गई हो, लेकिन अभी भी डर का माहौल बना हुआ है. गुरुवार को दिल्ली हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ गया और अबतक ये संख्या 37 तक हो गई है. पुलिस और सुरक्षाबल लगातार हिंसा प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च निकाल रही है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है.
वहीं, सीएम अरविंद केजरीवाल ने मुआवजे का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये दिया जाएगा. इस बीच, आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर कार्रवाई हुई है. दिल्ली पुलिस ने उनके घर को सील कर दिया है.
दिल्ली हिंसा से जुड़ी लाइव अपडेट:
दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. 2 और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद ये आंकड़ा 37 पहुंच गया है. जीटीपी हॉस्पिटल में 33 घायलों और एलएनजेपी हॉस्पिटल में 3 और जेपी में 1 घायल की मौत हुई है.
तमिलनाडु: मंदिर में खुदाई के दौरान मिला सोने के सिक्कों से भरा घड़ा, कीमत जानकर हर कोई हुआ हैरान
आप पार्षद ताहिर हुसैन के घर को सील करने पर गीतकार जावेद अख्तर ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि इतने लोग मारे गए, इतने लोग घायल हुए, इतने घर जलाए गए, दुकानों में लूट हुई, लेकिन पुलिस ने एक ही घर को सील किया और उसके मालिक की तलाश है. संयोग से उसका नाम ताहिर है. दिल्ली पुलिस की निरंतरता को सलाम.
So many killed , so many injured , so many house burned , so many shops looted so many people turned destitutes but police has sealed only one house and looking for his owner . Incidentally his name is Tahir . Hats off to the consistency of the Delhi police .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) February 27, 2020