दिल्ली में नशे में चूर लड़की का रैपिडो पर चढ़ने का ड्रामा वायरल

वीडियो में दिखा कि दिल्ली की एक लड़की नशे में इतनी धुत थी कि वह रैपिडो बाइक पर ठीक से बैठ भी नहीं पा रही थी। वह बार-बार आगे गिरने लगती और ड्राइवर उसे संभालकर गिरने से बचाता रहा।

शहरों की तेज रफ्तार वाली लाइफस्टाइल ने लोगों की सोच और आदतों को काफी बदल दिया है। देर रात तक चलने वाली पार्टियां, दोस्तों के साथ घूमना और सोशल मीडिया पर ट्रेंड्स का पीछा करना युवाओं के रोज़मर्रा का हिस्सा बन गया है। लेकिन इस चमक-दमक के बीच एक बड़ी सचाई यह भी है कि कई बार लोग मजे के चक्कर में अपनी सुरक्षा को बिल्कुल भूल जाते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो इसी बात का बड़ा उदाहरण बन गया है। इस वीडियो ने लोगों को हंसी से ज्यादा चिंता में डाल दिया क्योंकि यह सिर्फ एक लड़की की लापरवाही नहीं बल्कि एक सामाजिक सोच का आईना था। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वीडियो में दिखाया गया कि दिल्ली की एक लड़की नशे में इतनी ज़्यादा थी कि वह रैपिडो बाइक पर ठीक से बैठ भी नहीं पा रही थी। उसकी हालत ऐसी थी कि वह बार-बार आगे झुककर गिरने लगती। ड्राइवर बार-बार उसे पकड़कर संभालता ताकि वह चोटिल ना हो जाए। देखने वालों के लिए यह नजारा काफी परेशान करने वाला था। लड़की की हालत देखकर साफ पता चल रहा था कि उसने खुद पर कंट्रोल खो दिया है और उसे समझ ही नहीं थी कि वह किस हद तक खतरे में है।

बेहोशी की हालत में दिखी लड़की

वीडियो में लड़की की हालत लगभग बेहोशी जैसी नजर आती है। वह बाइक से बार-बार फिसलती जाती है और खुद को संभालने की कोशिश भी नहीं कर पा रही होती। ड्राइवर की तरफ से जितनी कोशिश हो सकती थी, वह करता रहा ताकि लड़की कहीं गिर ना पड़े। लेकिन उसकी नशे में डूबी हालत ऐसी थी कि हादसा कभी भी हो सकता था। इस तरह का सीन देखकर किसी का भी मन बेचैन हो जाए। क्योंकि यह सिर्फ उसकी अपनी सुरक्षा की बात नहीं थी, बल्कि आसपास के लोगों के लिए भी यह स्थिति बेहद जोखिम भरी थी।

लोगों ने उड़ाया मजाक

यह वीडियो X पर @life_of_meera नाम की यूजर ने पोस्ट किया था। वीडियो सामने आते ही यह इंटरनेट पर तेजी से फैल गया और देखते ही देखते लाखों लोगों की नजर इस पर टिक गई। हर किसी की अपनी अलग प्रतिक्रिया थी। कुछ लोगों को यह सब बहुत अजीब लगा और वे गुस्से में आ गए कि कोई इतनी गैरजिम्मेदारी कैसे कर सकता है। कई लोग लड़की की नशे में धुत हालत को लेकर मजाक भी उड़ाते दिखाई दिए। वहीं कुछ लोगों ने यह भी कहा कि आजकल की पार्टी कल्चर और सोशल मीडिया पर दिखावा करने की आदत ने युवाओं को लापरवाह बना दिया है। लोगों का मानना था कि सेल्फ कंट्रोल की कमी ही ऐसे हालात की सबसे बड़ी वजह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button