दिल्ली में दिन में छाया अंधेरा, फिर हुई राहत की बारिश

दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। ऐसे में रविवार सुबह से ही बादल आसमान में डेरा जमा हुए थे। इसके बाद कई इलाकों में आंधी के बाद तेज बारिश शुरू हो गई। इस दौरान दिन में ही अंधेरा छा गया। ऐसे में लोगों को उमस भरी गर्मी से फौरी राहत मिली।

बारिश के चलते कई हिस्सों में जलभराव, ट्रैफिक जाम और जनजीवन पर बुरा असर पड़ा। ऐसे में बारिश ने ड्रेनेज सिस्टम की खामियों को फिर से उजागर किया। इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस अधिक के साथ 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.9 डिग्री सेल्सियस कम के साथ 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीते 24 घंटे में हवा में नमी का स्तर 97 से 71 फीसदी रहा।

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक दिल्ली में 0.2 एमएम बारिश दर्ज की गई। पूसा में 13, रिज में 9.3, नजफगढ़ में 9, राजघाट में 2.7, लोधी रोड़ और पालम में बारिश दर्ज की गई। वहीं, मौसम विभाग ने सोमवार के लिए भी हल्की स्तर की वर्षा होने की संभावना जताई है। इस दौरान आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। ऐसे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 34 और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

आगे कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान में 18 अगस्त से लेकर 23 अगस्त तक आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। 18 अगस्त को आंधी तूफान के साथ बारिश की आशंका है। इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रह सकता है। इसके बाद 19 से 21 अगस्त तक भी आंधी-तूफान और बारिश की संभावना है।

इस दौरान अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रह सकता है। इससे पहले दिल्ली में बृहस्पतिवार को कुल 818.1 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो वार्षिक औसत 774.4 मिमी से अधिक है। इससे पहले सूखे जैसी स्थिति के साथ इस साल की शुरूआत हुई थी। दिल्ली बारिश की औसत स्थिति तब है, जब अभी साल खत्म होने में चार महीना बाकी है। राजधानी में 20 अगस्त तक हल्की बारिश होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button