दिल्ली में तैनात IAS पोटोम गिरफ्तार, सुसाइड केस में यौन शोषण के आरोप

अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने सोमवार सुबह दिल्ली में तैनात आईएएस अधिकारी तालो पोटोम को 19 वर्षीय युवक की आत्महत्या के मामले में ईटानगर से गिरफ्तार किया। पिछले सप्ताह जान देने वाले युवक गोमचू येकर ने सुसाइड नोट में पोटोम पर यौन शोषण और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। पोटोम फिलहाल दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में विशेष सचिव के पद पर तैनात हैं।
पापुम पारे की पुलिस अधीक्षक नीलम नेगा ने बताया, पोटोम ने सुबह करीब 7ः30 बजे निरजुली थाने में आत्मसमर्पण किया। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। एजीएमयूटी कैडर के आईएएस अधिकारी पोटोम का ईटानगर से इसी साल जून में दिल्ली तबादला हुआ था।
पुलिस के मुताबिक, मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) गोमचू येकर ने 23 अक्तूबर को निरजुली के लेखी गांव में किराए के फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी। येकर ने सुसाइड नोट में पोटोम के साथ ही ग्रामीण निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता लिकवांग लोवांग पर यौन शोषण और उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। उसने यह भी दावा किया था कि लंबे समय तक अपमान, जबरदस्ती और धमकियों से वह आत्महत्या के लिए मजबूर हुआ। पुलिस ने बताया, आरोपी अधिकारी लोवांग ने भी येकर आत्महत्या वाले दिन लोंगडिंग जिले में अपने घर पर आत्महत्या कर ली थी। दोनों मामलों की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) बनाया गया है।





