दिल्ली में गुरु तेग बहादुर की जयंती पर होगा भव्य कार्यक्रम

गुरु तेग बहादुर जी की जयंती के उपलक्ष्य में ताऊ देवीलाल स्टेडियम में विशाल और भव्य आयोजन होने जा रहा है। आयोजन समिति ने बताया कि इस कार्यक्रम में गुरुग्राम ही नहीं बल्कि आस-पास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। आयोजकों की ओर से सभी धार्मिक गतिविधियों, सुरक्षा व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।
इससे पहले 23 नवंबर से गुरु तेग बहादुर जी, भाई मती दास, भाई सती दास और भाई दयाला के शहीदी दिवस को समर्पित तीन दिवसीय समागम की शुरुआत हुई। इस समागम का मुख्य उद्देश्य केवल उनके बलिदान को स्मरण करना नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को उस महान सिख विरासत से जोड़ना है, जिसने सदियों से मानवता, न्याय, सत्य और धर्म की रक्षा के लिए अटल संघर्ष किया है।
कार्यक्रम के पहले दिन 23 नवंबर को विधिवत रूप से अखंड पाठ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम संचालक गगन दीप ने बताया कि पूरे तीन दिनों के समागम में कीर्तन, कथा विचार, गुरमत चर्चा और धार्मिक प्रवचनों का आयोजन किया गया। गगन दीप ने आगे जानकारी दी कि 30 नवंबर को ताऊ देवीलाल स्टेडियम में गुरु तेग बहादुर जी की जयंती पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।





