दिल्ली में एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, टकराने से बचे एअर इंडिया और इंडिगो के विमान

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार को बड़ा हादसा होने से बच गया. एयरपोर्ट पर एअर इंडिया और इंडिगो के विमान आमने-सामने आ गये थे, दोनों विमानों में टक्कर होने ही वाली थी तभी ATC की सावधानी से दुर्घटना टल गई.

CM योगी बोले- रिहायशी इलाकों में बंद कराएंगे शराब की दुकानें

दिल्ली में एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, टकराने से बचे एअर इंडिया और इंडिगो के विमान

 क्या हुआ था
दरअसल, एअर इंडिया का AI156 विमान दिल्ली से गोवा के लिए टेक ऑफ कर रहा था, तभी इंडिगो का 398 विमान वहां पर उसी पट्टी पर लैंड कर रहा था. यह वाक्या सुबह 11.02 बजे का है. लेकिन तभी ATC ने गोवा एअर इंडिया की फ्लाइट को टेक ऑफ करने से रोक दिया. और हादसा टल गया. विमान में लगभग 119 यात्री और 3 क्रू मेंबर मौजूद थे.

तेज रफ्तार पर था विमान
एटीसी ने एअर इंडिया के कमांडर को तुरंत फ्लाइट की उड़ान रद्द करने का निर्देश दिया, जो कि रनवे नंबर 27 से टेक ऑफ लेने वाला ही था. बताया जा रहा है कि विमान उस समय काफी तेज रफ्तार पर था. विमान की रफ्तार इस समय लगभग 185 किमी. प्रति घंटा की थी. एटीसी की फुर्ती और कमांडर की मुस्तैदी के कारण ही यह बड़ा हादसा होने से टल गया.

Back to top button