दिल्ली में आतंकी हमले की आशंका, विदेशी नेटवर्क से जुड़े स्थानीय गैंगस्टर कर सकते हैं कुछ

खुफिया एजेंसियों ने गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली में आतंकी हमले की आशंका को लेकर अलर्ट जारी किया है। खुफिया ब्यूरो (आईबी) के सूत्रों के अनुसार, प्रतिबंधित खालिस्तान समर्थक संगठन और बांग्लादेश स्थित आतंकी संगठन 26 जनवरी से पहले नई दिल्ली समेत देश के कई अन्य शहरों को निशाना बनाने की नापाक कोशिश कर सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार, पंजाब के कुछ गैंगस्टर विदेश से संचालित खालिस्तान समर्थक और कट्टरपंथी हैंडलरों के लिए काम कर रहे हैं। ये हैंडलर अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने और देश की आंतरिक सुरक्षा में सेंध लगाने के लिए आपराधिक नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं।
ये गैंगस्टर हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में सक्रिय हैं और धीरे-धीरे खालिस्तानी आतंकी संगठनों से संपर्क बढ़ा रहे हैं। दिल्ली में 10 नवंबर, 2025 को लाल किला के पास कार के जरिये किए गए आत्मघाती आतंकी हमले में 15 लोगों की मौत हुई थी।
संवेदनशील इलाकों में की गई मॉक ड्रिल
26 जनवरी को इंडिया गेट के सामने कर्तव्य पथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड से पहले दिल्ली पुलिस ने संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में मॉक ड्रिल की। लालकिला, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, मेट्रो स्टेशनों, सदर बाजार, खरी बावली पर भी मॉक ड्रिल की गईं। इसका मकसद आतंक हमलों को रोकने की तैयारियों की जांच और संबंधित एजेंसियों, आम लोगों को सतर्क करना था।





