दिल्ली में आतंकी साजिश के लिए जिम्मेदार था सुलेमानी: ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मारे गए ईरानी सैन्य नेता कासिम सुलेमानी पर नई दिल्ली में आतंकवादी भूखंडों के लिए ज़िम्मेदार होने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को फ्लोरिडा में पाम बीच अपने मार-ए-लागो रिसॉर्ट में कहा, ‘सुलेमानी ने निर्दोष लोगों की मौत को अपना बीमार जुनून बना लिया, उसने नई दिल्ली और लंदन में दूर तक आतंकी साजिशों को अंजाम देने में मदद की।

ट्रंप ने सुलेमानी को मारने को लेकर मिसाइल हमले के बारे में बोलते हुए कहा, आज हम सुलेमानी के अत्याचारों से डरे पीड़ितों को याद कर रहे हैं और हम उनका सम्मान करते हैं। हमें यह जानकर सुकून मिलता है कि उसके आतंक का शासन खत्म हो गया है।’

किस साजिश की बात कर रहे ट्रंप !

यह भी पढ़ें: बगदाद में अमेरिका की दूसरी एयर स्‍ट्राइक से हिला पूरा देश, बिछाई लाशे…

ट्रंप ने भारत में आतंकी साजिशों को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी तो नहीं दी, लेकिन हो सकता है कि वह 2012 में भारत में इजरायल के रक्षा संबंधी की पत्नी की कार पर हमले की बात कर रहे हों। 13 फरवरी, 2012 को हुए हमले में इजरायल के रक्षा संबंधी की पत्नी ताल येहोशुआ कोरेन घायल हो गई थीं। वहीं ड्राइवर और दो दो उपद्रवियों को भी चोट लगी थी।इस हमले में एक बम का इस्तेमाल किया गया था जो चुंबक के साथ कार से जुड़ा था।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उस हमले के पीछे ईरान था और जॉर्जिया में इसी तरह के एक और हमले का प्रयास किया गया था। नई दिल्ली मामले को अब तक हल नहीं कर पाया है और भारत द्वारा ईरान के लिए एक निर्णायक लिंक नहीं बनाया गया है।

उस समय की मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि ईरान के परमाणु वैज्ञानिक मुस्तफा अहमदी रोशन की हत्या की जवाबी कार्रवाई में ईरान द्वारा हमला किया गया था, इस हमले में कथित तौर पर उसकी कार से जुड़े एक चुंबक के साथ बम का उपयोग किया गया था।

Back to top button