दिल्ली पुलिस ने नंदू गैंग के बदमाश मोनू को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने नंदू गैंग के एक सदस्य, ईश्वर सिंह उर्फ मोनू, उम्र 40 वर्ष, को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक अत्याधुनिक पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए गए हैं। इसके बाद, द्वारका सेक्टर-23 पुलिस स्टेशन में आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वह पहले भी सात मामलों में शामिल था।
धोखाधड़ी में 9 साल से फरार गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने धोखाधड़ी के मामले में 9 साल से फरार जालसाज को गिरफ्तार किया है। अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त संजीव कुमार यादव के मुताबिक उसकी पहचान उत्सव रेजीडेंसी, रोहिणी निवासी नवल किशोर उर्फ विनोद के रूप में हुई है।
एटीएम कार्ड चुराकर 60 हजार रुपये निकालने तीन गिरफ्तार
पालम इलाके में बुजुर्ग को साइकिल से टक्कर मारकर एटीएम कार्ड चुराकर 60 हजार रुपये निकालने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने दबोचा है। इनके कब्जे से पुलिस ने शिकायतकर्ता के 20500 रुपये, पेन और आधार कार्ड समेत सामान बरामद किए हैं।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान बिंदापुर निवासी अमान, उसके पिता अफजाल और दौलतबाग मुरादाबाद निवासी इमरान के रूप में हुई है। दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि 17 जुलाई को महावीर एन्क्लेव निवासी एक बुजुर्ग ने पालम थाने में मामले की शिकायत की थी।