दिल्ली: पतंग उड़ाने के दौरान तीसरी मंजिल से गिरा मासूम, हुई मौत

उत्तर-पूर्वी दिल्ली खजूरी खास में मंगलवार शाम पतंग उड़ाने के दौरान मासूम तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया। परिजन उसे लेकर जग प्रवेश चंद्र अस्पताल गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस के मुताबिक, गली नंबर-3, खजूरी खास निवासी पंकज (10) के परिवार में पिता आरामी सिंह, मां मिथिलेश, दो भाई व एक बहन है। पंकज पास के सरकारी स्कूल में पांचवीं कक्षा का छात्र था। इसके पिता पास में ही चाऊमीन की रेहड़ी लगाते हैं। मंगलवार शाम पंकज छत पर पतंग उड़ा रहा था।