दिल्ली चुनाव: इन 30 मुद्दों से अबकी बार तय होगा दिल्ली का सीएम कौन? ऐसे बनाएं अपना मेनिफेस्टो

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल ही नहीं वोटर भी काफी उत्साहित हैं. दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी एक ओर जहां सत्ता की हैट्रिक बनाने के लिए आश्वस्त नजर आ रही है. तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी और कांग्रेस केजरीवाल के हाथ से दिल्ली छीनने के लिए प्रयासरत हैं. चुनावों की घोषणा के साथ ही पार्टियों की सबसे पहली कोशिश होती है कि वे जल्द से जल्द अपना-अपना घोषणा पत्र जनता के बीच रखें और जनता को बताएं कि उनकी प्राथमिकताएं क्या हैं. फिलहाल अब तक दिल्ली में किसी भी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी नहीं किया है.

सोशल मीडिया पर भी कर सकते हैं शेयर

दिल्ली विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए आजतक ने एक नई कोशिश की है. आजतक अपने पाठकों को एक खास मौका दे रहा है कि वे अपने पसंद के मुद्दे चुनकर उसे अपना मेनिफेस्टो बना सकते हैं. मेनिफेस्टो बनाने के बाद आप उसे अपने सोशल मीडिया (वॉट्सएप, फेसबुक और ट्विटर) पर शेयर भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: पत्रकार अरविंद शुक्ला के निधन पर शोक सभा, स्मृति में पत्रकारों को सम्मानित करेगा एलजेए

30 विकल्पों में से 10 अहम मुद्दों को है चुनना

आजतक पर अपना मेनिफेस्टो बनाने के लिए आपको 30 विकल्प दिए गए हैं. आपको उन सभी विकल्पों में से अपनी पसंद के 10 मुद्दों को चुनकर मेनिफेस्टो बनाना है. आजतक द्वारा मेनिफेस्टो बनाने के लिए जो विकल्प दिए गए हैं उनमें स्वच्छ पेयजल, प्रदूषण मुक्त दिल्ली, यमुना की सफाई, बेरोजगारी भत्ता, पार्किंग समस्या और शराब बंदी जैसे मुद्दे रखे गए हैं. दिल्ली चुनाव के लिए बने खास पेज पर आप ‘अपना मेनिफेस्टो बनाएं’ सेक्शन पर जाकर दिए गए विकल्पों का चयन कर सकते हैं.

इन मुद्दों से बनाएं अपना मेनिफेस्टो

– हर घर तक स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति हो

– दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाया जाए

– दिल्ली में 300 यूनिट तक बिजली फ्री हो

– प्राइवेट स्कूलों की फीस पर नकेल कसी जाए

– खाने-पीने की वस्तुओं में मिलावट पर अंकुश लगे

– महिलाओं-छात्रों के लिए मेट्रो में सफर मुफ्त हो

– महिलाओं-छात्रों के लिए DTC बस का सफर फ्री हो

– पूरी दिल्ली में फ्री वाई-फाई की सुविधा दी जाए

– दिल्ली में NPR और NRC लागू किया जाए

– यमुना की सफाई हो, रिवर कॉरिडोर बनाया जाए

– दिल्ली में सबके फ्री इलाज की व्यवस्था हो

– 60 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को पेंशन मिले

– दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिले

– पुलिस पर दिल्ली सरकार का नियंत्रण हो

– युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाए

– कॉलोनियों में पार्किंग समस्या का समाधान हो

– फुटपाथ पर से अतिक्रमण, पार्किंग हटाई जाए

– रेहड़ी-पटरी का लाइसेंस और अधिकार मिले

– दिल्ली में पूर्ण शराब बंदी लागू की जाए

– NCR में चुंगी फ्री यातायात हो

– दिल्ली में छोटे घरों से प्रॉपर्टी टैक्स हटे

– दिल्ली में ई-रिक्शा पर बैन लगे

– ऑटो किराये में कटौती की जाए

– मेधावी छात्रों को फ्री लैपटॉप-टैबलेट मिलें

– न्यूनतम आय में बढ़ोत्तरी की जाए

– पूरी दिल्ली में साइकिल कॉरिडोर बने

– सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगे

– जीएसटी के रेट में कटौती की जाए

– एक परिवार-एक कार की नीति बने

– नए अस्पतालों-डिग्री कॉलेज का निर्माण हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button