दिल्ली के होटल में CCTV लगाकर रिकॉर्ड किया कपल का प्राइवेट मोमेंट

दिल्ली के एक 4-स्टार होटल को लेकर एक शख्स ने ऐसा दावा कर दिया, जिसने सबको हैरान कर दिया। उसके मुताबिक, एक कपल ने वहां कमरा बुक किया था, लेकिन बाद में पता चला कि उनके रूम में गुपचुप कैमरा लगा हुआ था।
इंटरनेट पर ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं जिन्हें देखकर कभी गुस्सा आता है तो कभी डर लगने लगता है कि आखिर लोग किस हद तक गिर सकते हैं। आजकल प्राइवेट मोमेंट्स को रिकॉर्ड करना फिर उन्हें सोशल मीडिया पर डाल देना लोगों के लिए जैसे मजाक बन गया है। जबकि यह न सिर्फ अनैतिक है, बल्कि कानून के हिसाब से भी गंभीर अपराध है। लेकिन फिर भी कुछ लोग दूसरों की जिंदगी को बर्बाद करने में एक पल नहीं लगाते। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी घटना के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह घटना
इसी तरह का एक मामला हाल ही में वायरल हो रहे एक वीडियो में बताया गया है। वीडियो में एक शख्स अपनी आंखों देखी घटना शेयर करता है। उसकी बात सुनकर समझ आता है कि इंसानियत नाम की चीज कुछ लोगों में बची ही नहीं। उसने बताया कि वह दिल्ली से वापस आया है और जिस होटल में रुका था, वहीं उसे एक ऐसा मामला सामने आया जिसने उसे अंदर तक हिला दिया।
होटल के रूम में लगा था सीसीटीवी कैमरा
वह कहता है कि होटल के बाहर खड़ा था, तभी उसे पता चला कि उसी होटल में एक कपल भी ठहरा हुआ था। कपल शायद मैरिड था और हनीमून के लिए आया था। होटल भी कोई साधारण जगह नहीं थी, बल्कि पूरा चार-स्टार सेटअप था। लेकिन इस होटल की असलियत तब खुली जब पता चला कि उनके रूम में होटल स्टाफ ने चोरी-छिपे कैमरा लगा रखा था।
निजी पलों को कर रहे थे रिकॉर्ड
इसके बाद जो खुलासा हुआ, वह और भी खतरनाक था। होटल वालों ने सिर्फ कैमरा लगाया ही नहीं था, बल्कि उस कपल के सबसे निजी, सबसे निजी पलों का वीडियो रिकॉर्ड करके इंटरनेट पर अपलोड भी कर दिया। जब यह बात सामने आई तो होटल के बाहर पुलिस की भीड़ जमा हो गई। साइबर सेल भी तुरंत एक्टिव हो गया।
वीडियो अपलोड होने के बाद भी ऐसे बचा कपल
वीडियो में शख्स ने बताया कि कपल की हालत दयनीय थी। दोनों रो रहे थे, शर्मिंदा थे, सदमे में थे। पुलिसवालों को भी समझ नहीं आ रहा था कि इतने घिनौने काम पर कैसे रिएक्ट करें। लेकिन एक अजीब-सी राहत वाली बात यह थी कि कपल ने कमरे में उस वक्त जुबिन नौटियाल के गाने बजाए हुए थे। जब होटल स्टाफ ने वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड किया तो गानों की वजह से कॉपीराइट स्ट्राइक लग गई और वीडियो तुरंत हट गया। वरना पता नहीं कितने लोगों ने वह प्राइवेट मोमेंट देख लिया होता।
लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
इस पूरी घटना को कॉमेडियन और आर्टिस्ट बलराज स्याल ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। उन्होंने लोगों को सतर्क रहने की सलाह देते हुए लिखा, “सावधान रहें, सतर्क रहें। जुबिन नौटियाल का शुक्रिया।” उनकी यह री़ल 80 लाख बार देखी जा चुकी है और लाखों लोग इसे लाइक कर चुके हैं। कमेंट सेक्शन में लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और होटल का नाम सार्वजनिक करने की मांग भी कर रहे हैं।





