दिल्ली की हवा बनी जहर, बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूलों में आउटडोर एक्टिविटी पर लगी रोक

दिल्ली की हवा एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। बढ़ते प्रदूषण के बीच बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए सरकार ने स्कूलों में सभी आउटडोर गतिविधियां अगले आदेश तक रोक दी हैं।

Delhi School: दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्रदूषण बहुत तेजी से बढ़ रहा है। हवा की गुणवत्ता “गंभीर” स्तर पर पहुंच गई है, जो लोगों की सेहत के लिए बहुत खतरनाक है। इसी वजह से दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों को आदेश दिया है कि वे बच्चों की बाहर होने वाली गतिविधियों और खेलों को कुछ समय के लिए रोक दें।

यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) से कहा था कि वह स्कूलों में खेल गतिविधियां रोकने पर विचार करे। आयोग ने बताया कि अभी की हवा बच्चों के लिए बहुत हानिकारक है, इसलिए नवंबर और दिसंबर में होने वाली खेल प्रतियोगिताएं भी रोक दी गई हैं।

अदालत का हस्तक्षेप समय रहते क्यों जरूरी था?

डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे प्रदूषित हवा से सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। इसका कारण यह है कि उनका शरीर और फेफड़े अभी पूरी तरह विकसित नहीं हुए होते। बच्चे वयस्कों की तुलना में तेज सांस लेते हैं और ज्यादा समय बाहर खेलते हैं। इसी वजह से उनके शरीर में जहरीली हवा और हानिकारक कण ज्यादा मात्रा में पहुंच जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button