दिल्ली का मौसम : छह दिनों तक हल्की बारिश के आसार, सामान्य रहेगा तापमान…

मौसम विभाग का कहना है कि हल्की फुहारों से तापमान सामान्य के आसपास या उससे नीचे ही बना रहेगा। हालांकि, उमस लोगों को परेशान करेगी।
मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच दिल्ली में अगले छह दिनों तेज बारिश के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग का कहना है कि हल्की फुहारों से तापमान सामान्य के आसपास या उससे नीचे ही बना रहेगा। हालांकि, उमस लोगों को परेशान करेगी। बृहस्पतिवार को सूरज और बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल जारी रहा।
अधिकतम तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस अधिक 35.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस कम 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि 24 घंटे में हवा में नमी का स्तर 85 से 56 फीसदी रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को बादल छाए रहेंगे और शाम के समय गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। ऐसे में अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
हवा हुई प्रदूषित, एक्यूआई 114 दर्ज
राजधानी में फिर से हवा प्रदूषित हो गई है। बृहस्पतिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 114 दर्ज किया गया जो मध्यम श्रेणी है। इसमें बुधवार की तुलना में 23 सूचकांक की वृद्धि दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूर्वानुमान है कि रविवार तक हवा इसी श्रेणी में ही बरकरार रहेगी।
सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में ग्रेटर नोएडा की हवा सबसे अधिक प्रदूषित रही। यहां एक्यूआई 165 दर्ज किया गया। गुरुग्राम में सबसे कम 96 एक्यूआई रहा जो संतोषजनक श्रेणी है। इसके अलावा गाजियाबाद में 130 और नोएडा में 128 एक्यूआई दर्ज किया गया।