दिल्ली-एनसीआर समेत 17 राज्यों में अगले तीन-चार दिन भारी बारिश की चेतावनी
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सोमवार सुबह से छह घंटे में 122 मिमी बारिश हुई। इसके कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ। मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि बारिश से कम दृश्यता के कारण रनवे को सुबह 9:12 बजे से 20 मिनट तक बंद रखना पड़ा। इससे 11 उड़ानें रद्द हो गईं और तीन का रूट परिवर्तित करना पड़ा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में मुंबई में फिर से तेज बारिश की चेतावनी जारी की है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने जो अलर्ट जारी किया है, उसके अनुसार अगले 3-4 दिनों में उत्तर-पूर्वी और पश्चिमी तटीय राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। अरब सागर में तेज हवा के कारण कर्नाटक के तटीय इलाकों में ऊंची लहरें उठ सकती हैं। नासिक में पिछले 24 घंटे में 17 सेमी से ज्यादा बारिश हुई। गोदावरी नदी के किनारे से 250 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। वलसाड में भी बाढ़ की स्थिति है।