दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में मंगलवार की दोपहर करीब चार बजकर पैतीस मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली एनसीआर के अलावा चंडीगढ़ और जम्मू कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 6.1 रिएक्टर स्केल रही।
भूकंप के बाद लोग अचानक दहशत में आ गए और कई जगहों पर लोग अपने घरों और ऑफिसों के अंदर से बाहर निकल गए। शुरुआती खबरों के मुताबिक, हालांकि अभी तक भूकंप के कहीं पर किसी तरह के हताहत की खबर नहीं है।
European-Mediterranean Seismological Centre (EMSC): Earthquake of magnitude 6.1 at Richter scale strikes 173 km North West of Lahore, Pakistan. https://t.co/tKPY2lK3dk
— ANI (@ANI) September 24, 2019
भूकंप के झटके हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, कश्मीर, हिमाचल प्रदेश की अलग-अलग जगहों पर भी महसूस किया गया है। झटके पंजाब के अमृतसर, लुधियाना, चंडीगढ़, गुरदासपुर में भी महसूस किए गए हैं।
लाहौर से 173 किलोमीटर भूकंप का केन्द्र
यूरोपियन मैडिटेर्रियन सिसमेलॉजिकल सेंटर (ईएमएससी) के मुताबिक, भूकंप का केन्द्र लाहौर से 173 किलोमीटर दूर है।
M5.5 #earthquake (#भूकंप) strikes 81 km SE of #Rāwalpindi (#Pakistan) 19 min ago. Updated map of its effects: pic.twitter.com/Q5M7OgW4lc
— EMSC (@LastQuake) September 24, 2019
खबरों के मुताबिक, भूकंप के झटके इस्लामाबाद में भी महसूस किए गए। उधर, जम्मू कश्मीर के जिन हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए वो इलाके हैं- राजौरी और पूंछ।