दिल्ली-एनसीआर में हवा खराब, वायु प्रदूषण के स्तर में अचानक वृद्धि के बाद ग्रेप-1 लागू

वायु प्रदूषण के स्तर में अचानक वृद्धि के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के पहले चरण के उपायों को लागू कर दिया है। दिल्ली में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 278 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है।

सीएक्यूएम की उप समिति की शुक्रवार शाम हुई बैठक में समीक्षा के दौरान पाया गया कि लगातार धूल भरी आंधी के कारण वायु प्रदूषण के स्तर में वृद्धि हुई है। मौसम विभाग ने शनिवार को भी एक्यूआई के खराब श्रेणी में रहने का अनुमान जताया है।

खराब श्रेणी में हवा बरकरार, एक्यूआई 278 दर्ज
राजधानी में चली धूल भरी आंधी से हवा जहरीला हो गई है। इससे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) खराब श्रेणी में बरकरार है। शुक्रवार को एक्यूआई 278 दर्ज किया। इसमें बृहस्पतिवार की तुलना में 14 सूचकांक की गिरावट दर्ज की गई।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूर्वानुमान है कि रविवार को हवा मध्यम श्रेणी में पहुंचने की संभावना है। ऐसे में लोगों को प्रदूषित हवा से राहत मिलेगी। शुक्रवार को हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चली। शनिवार को हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल सकती है।

रविवार को हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से 18 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलने का अनुमान है। इसके अलावा, सोमवार को हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल सकती है।

सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली एनसीआर में दिल्ली के बाद गुरुग्राम की हवा सबसे अधिक प्रदूषित रही। यहां एक्यूआई 267 दर्ज किया गया, जोकि खराब श्रेणी है। वहीं, ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई सबसे कम दर्ज हुआ। यहां सूचकांक 191 रहा, जोकि मध्यम श्रेणी में है। इसके अलावा, नोएडा में 240 और गाजियाबाद में 227 एक्यूआई दर्ज किया गया।

Back to top button