दिल्ली: आधी रात को बाप-बेटों ने मिलकर दो दोस्तों पर किया चाकू से हमला

पुलिस ने बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद फरदीन का शव परिवार के हवाले कर दिया है। जावेद का बयान लेकर मामले की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच के बाद पता चला कि जावेद ने आदिल को दो हजार रुपये उधार दिए हुए थे।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में रुपयों की लेनदेन में पिता-पुत्रों ने दो दोस्तों पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में फरदीन (23) नामक युवक की मौत हो गई जबकि उसका दोस्त जावेद (22) बुरी तरह जख्मी हो गया। गंभीर हालत में उसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान शकील (49), इसके बेटे आदिल (25) और कामिल (22) के रूप में हुई है। आदिल जाफराबाद थाने का घोषित बदमाश है, वहीं कामिल के खिलाफ भी पहले से कई मामले दर्ज हैं। पुलिस तीनों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद फरदीन का शव परिवार के हवाले कर दिया है। जावेद का बयान लेकर मामले की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच के बाद पता चला कि जावेद ने आदिल को दो हजार रुपये उधार दिए हुए थे। रुपये वापस मांगने पर सारा विवाद हुआ। इस बीच आरोपियों ने चाकू के सात वारकर वारदात को अंजाम दे दिया।

उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि फरदीन अपने परिवार के साथ गली नंबर-20, जाफराबाद में रहता था। इसके परिवार में पिता मो. जफर, मां शाजिया, दो भाई आरिश, फैज के अलावा दो बहनें हैं। फरदीन अपने चाचा अमजद अली के साथ टेंट का काम करता था।

बुधवार रात को तेज बारिश के दौरान फरदीन अपने दोस्त जावेद के साथ गली नंबर-10 में खड़ा हुआ था। दोनों बारिश से बचने के लिए एक दुकान के बाहर खड़े थे। इस बीच बाइक पर आदिल व कामिल पहुंचे। आदिल को देखते ही जावेद ने उसे रोकर अपने रुपये मांगे। इस बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया।

कहासुनी के दौरान अभी पैसे देने की बात कर दोनों वहां से चले गए। इसके बाद दोनों आरोपी अपने पिता शकील के साथ वहां पहुंचे। तीनों ने वहां पहुंचते ही जावेद के चेहरे पर चाकू से हमला कर दिया। इससे उसकी नाक कट गई। इसके बाद आरोपियों ने उसके सीने में चाकू मारने का प्रयास किया तो जावेद ने चाकू पकड़ लिया, जिससे उसका अंगूठा कट गया।

यह देखकर फरदीन ने बीच बचाव कराते हुए शकील से चाकू छीन लिया। जावेद डर की वजह से वहां से भाग गया। इस दौरान आरोपियों ने फरदीन को पकड़कर उस पर चाकू से हमला करना शुरू कर दिया। आरोपियों ने शरीर पर चाकू के करीब सात वार किए। बाद में वह मौके से भाग निकले।

मौके पर ही फरदीन ने तोड़ दिया था दम…
घायल होने के बाद जावेद ने तुरंत फरदीन के घर जाकर वारदात की जानकारी दी। फौरन उसके पिता मो. जफर और भाई आरिश मौके पर पहुंचे। उस समय तेज बारिश हो रही थी। फरदीन के सीने, कमर, पेट और हाथों पर चाकू के घाव थे। उसमें कोई हलचल नहीं थी। दोनों फरदीन को उठाकर किसी तरह जग प्रवेश चंद्र अस्पताल पहुंचे। वहां पहुंचने पर पता चला कि फरदीन की मौत हो चुकी है।

12.10 मिनट पर मिली थी पुलिस को कॉल…
जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि देर रात करीब 12.10 बजे उनकी टीम को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल से युवक की हत्या की सूचना मिली। फौरन वरिष्ठ अधिकारी वहां पहुंचे। क्राइम टीम और एफएसएल को मौके पर भेजा गया। बारिश के दौरान वहां से साक्ष्य जुटाने के प्रयास किए गए। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच शुरू की। हत्या का मामला दर्ज कर बृहस्पतिवार को शकील और उसके दोनों बेटों आदिल व कामिल को गिरफ्तार कर लिया गया।

फरदीन के घर पर मातम का माहौल…
फरदीन के चाचा अमजद अली ने बताया कि उनके भतीजे को महज बीच-बचाव कराने में मार दिया गया। फरदीन ने उनका क्या बिगाड़ा था। उसकी मौत के बाद घर में मातम का माहौल है। भाइयों में फरदीन दूसरे नंबर कर था। बड़ा भाई आरिश है और छोटा फैज है। एक छोटी बहन मरियम है जबकि बड़ी बहन आलिया की शादी हो चुकी है। परिवार ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button