दिनभर की थकान मिटा देती है सेक्स की ये गजब की पोजीशन, एक बार जरुर करें…

आजकल पुरुष दिनभर में इतने थक जाते है कि शाम को सेक्स करने का मूड ही नहीं होता है। अगर आपको दिनभर के काम के बाद थकान महसूस हो रही है लेकिन साथ ही सेक्स की इच्छा भी है, तो आपके लिए एक पोज़िशन परफेक्ट रहेगी। इससे आपकी बोरिंग सेक्स लाइफ भी नहीं रहेगी और आपकी थकान भी दूर होगी।
क्रॉस सेक्स पोज़िशन
इस पोज़िशन का एक सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप एक दूसरे को पूरी तरह से देख सकते हैं। अब जब आप अपने पार्टनर को इंजॉय करते ठीक तरीके से देखेंगे तो आपका मूड भी बन जाएगा। आपका पार्टनर आपके बॉडी पार्ट्स को आसानी से छू सकता है। पुरूष पार्टनर महिला पार्टनर का क्लिटॉरिस छूकर उनको और बेहतर ऑर्गेज़्म एक्सपीरियेंस दे सकते हैं।
बिना कंडोम के भी आप कर सकते है कंडोम सेक्स, जानें ये मजेदार तरीका…
कैसे करें क्रॉस पोज़िशन सेक्स?
पुरूष पार्टनर आराम से लेट जाए, और इस दौरान कोहनी को सिर के ऊपर की तरफ रखें। महिला पार्टनर पुरूष पार्टनर के ऊपर सीधे में लेट जाए और अपने नितंबों को उनकी पेनिस के पास रखें। पेनिट्रेशन में उनकी मदद करें, अपने पैरों को उनकी जांघों पर फैला लें।