अश्विन ने फिर रच दिया इतिहास, इस दिग्गज गेंदबाज का तोड़ दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विनहैदराबाद। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट के चौथे दिन भारत के दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। अश्विन दुनिया के सबसे तेज 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। 

अश्विन ने 45 मैचों में 250 विकेट झटके हैं और वह सबसे कम मैचों में 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज डेनिस लिली का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 48 मैचों 250 टेस्ट विकेट पूरे किए थे।

यह मैच शुरू होने से पहले अश्विन 44 टेस्ट मैचों में 24.96 की औसत से 248 विकेट लिए थे। उन्होंने ने 15वें ओवर में शाकिब-अल-हसन को आउट कर इस मैच में अपना पहला विकेट लिया लेकिन 250वें विकेट के लिए उन्हें चौथे दिन का इंतजार करना पड़ा।

इसके साथ ही अश्विन 250 विकेट लेने वाले भारत के छठें, दुनिया के 40वें और 12वें स्पिनर बन गए। अश्विन से पहले भारत की तरफ  से 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज अनिल कुंबले (619), कपिल देव (434), हरभजन सिंह (417), जहीर खान (311) और बिशन सिंह बेदी (266) हैं। सबसे तेजी से 250 टेस्ट विकेट लेने के मामले में लिली के बाद साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन का नंबर आता है जिन्होंने 49 टेस्ट में यह मुकाम हासिल किया था।

कब किसने, कितने टेस्ट में 250 विकेट पूरे किए

1. आर अश्विन (भारत) विरुद्ध बांग्लादेश, हैदराबाद में- 2017, 45वां टेस्ट

2.डेनिस लिली (ऑस्ट्रेलिया) विरुद्ध भारत मेलबर्न में- 1981, 48वां टेस्ट

3.डेल स्टेन (द. अफ्रीका) विरुद्ध श्रीलंका सेंचूरियन में- 2011, 49वां टेस्ट

4.एलन डोनाल्ड (द. अफ्रीका) विरुद्ध वेस्टइंडीज डरबन में- 26 दिसंबर 1998, 50वां टेस्ट

5.वकार यूनुस (पाकिस्तान) विरुद्ध अफ्रीका पोर्ट एलिजाबेथ में- 6 मार्च 1998, 51वां टेस्ट

6.एम. मुरलीधरन (श्रीलंका) विरुद्ध पाकिस्तान कराची में- 12 मार्च 2000, 51वां टेस्ट

 
 
Back to top button