दहशत के चार चेहरे: ये हैं ISIS के चार मोस्ट वांटेड आतंकी

1-30-09-2015-1443588567_storyimageब्रिटेन की डेविड कैमरुन सरकार ने पहली बार आईएस के चार मोस्ट वांटेड ब्रिटिश जेहादियों की सूची जारी की है। इनमें दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं।

दहशत के चेहरे

1. सैली एने जोंस
उम्र : 46 साल
केंट में परिवार छोड़कर आईएस आतंकी जुनैद हुसैन से शादी करने सीरिया भागी। सोशल साइट्स पर आतंकियों की भर्ती करने और उन्हें हथियार चलाने तथा बम बनाने की विधि सिखाने में शामिल बताई जाती है। ब्रिटिश सरकार ने ‘मिसेज टेरर’ उपनाम दिया। अमेरिकी हमले में पति की मौत के बाद ब्रिटेन में जिहाद छेड़ने की धमकी दे चुकी है।

2. अक्सा मेहमूद
उम्र : 20 साल
इंटरनेट पर चैटिंग के दौरान एक आईएस आतंकी से इश्क होने के बाद ग्लासगो में घर-बार छोड़कर जिहाद के रास्ते पर चलने के लिए सीरिया पहुंची। रक्का में शरीया कानून लागू करने के लिए आईएस की ओर से गठित महिला ब्रिगेड ‘अल-खानसा’ की मुख्य सदस्य मानी जाती है। सीरियाई सैनिकों का सिर कलम करने वाले दल में भी शामिल थी।

3. उमर हुसैन
उम्र : 27 साल
बर्मिंघमशायर में सुरक्षागार्ड रह चुके उमर ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि मैं ब्रिटेन से नफरत करता हूं। मुझे कहीं बम धमाका करना होगा या अंग्रेजों को मौत के घाट उतारना होगा, तभी मैं ब्रिटेन लौटने की सोचूंगा। एक अन्य वीडियो में उसने अमेरिका और ब्रिटेन को सीरिया में सैनिक भेजने के लिए ललकारा था। साथ ही कहा था कि इन सैनिकों को कफन में वापस भेजेगा।

4. नासिर मुथाना
उम्र : 20 साल
मेडिकल का छात्र नासिर आतंकी हमले के लिए पूरी तरह से तैयार होने के बाद ही ब्रिटेन लौटने का एलान कर चुका है। 2014 में नासिर का ‘देअर इज नो लाइफ विदाउट जिहाद’ शीर्षक से प्रॉपेगेंडा वीडियो सामने आया था। इसमें वह पश्चिमी देशों में रहने वाले मुसलमानों से जिहाद में शामिल होने और इराक व सीरिया में विदेशी फौजों से लड़ने का आह्वान कर रहा था।

आतंकी
– 700 ब्रिटिश नागरिकों के आईएस में शामिल होने के लिए सीरिया जाने की आशंका

– 04 नागरिक इनमें से ब्रिटेन की मोस्ट वांटेड आतंकियों की सूची में किए गए शामिल

आरोप
– सीरिया से ब्रिटिश सरजमीं पर आतंकवादी हमले की साजिश रचने का संदेह

– सोशल साइटों पर युवाओं की भर्ती और पैसे जुटाने के लिए चला रहे अभियान
– हथियारों की आपूर्ति और बम बनाने की विधि सिखाने में भी चारों हैं शामिल

ऑपरेशन
– चारों आतंकियों को ‘नो फ्लाई’ सूची में शामिल करने की तैयारी में कैमरुन सरकार

– ब्रिटेन में संपत्ति जब्त करने के दिए आदेश, सीरिया में निशाना बनाकर करेगी ड्रोन हमले

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button