दशहरे पर हर किसी को करना चाहिए ये काम, मिलता है शुभ फल

दशहरा इस साल मंगलवार (8 अक्टूबर) को मनाया जा रहा है. इस दिन लोग बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में जश्न मनाते हैं. भगवान राम ने इस दिन रावण को मारा था. भगवान राम की विजय की वजह से इस त्योहार को विजयादशमी भी कहा जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मां दुर्गा ने इसी दिन महिषासुर का मर्दन किया था. यही वजह है कि मां का एक नाम महिषासुर मर्दिनी भी है. लोग विजयादशमी का त्यौहार खूब धूमधाम से मनाते हैं. आइए जानते हैं क्या है दशहरे (विजयादशमी) का धार्मिक महत्व…
विजयादशमी का शुभ मुहूर्त:
आज 8 अक्टूबर को विजयादशमी का सबसे अच्छा मुहूर्त दोपहर 11 बजकर 36 से 12 बजकर 24 तक के बीच है. इस बीच आपके रुके हुए सारे कामों में आपको सफलता मिलने की संभावना है. जबकि दूसरा शुभ मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 24 से 2 बजकर 12 तक है. बता दें कि ये दोनों ही मुहूर्त काफी शुभ फल देने वाले हैं. आप इन शुभ मुहूर्त में किसी भी शुभ काम की शुरुआत कर सकते हैं. इस दौरान आप गृह प्रवेश, वाहन खरीदना, सौदा करना या निवेश करना जैसे धार्मिक काम भी कर सकते हैं.
आज दशहरे के दिन करें बस इस एक मंत्र का जाप, होगा धन का अपार लाभ…
विजयादशमी (दशहरे) का धार्मिक महत्व:
धार्मिक दृष्टि से दशहरे का काफी महत्व है. मान्यता है कि इस समय किसी भी शुभ काम की शुरुआत करने पर अच्छे फल की प्राप्ति होती है. दशहरे के दिन किए जाते हैं ये काम…
दशहरे के दिन क्षत्रिय समाज में शस्त्रों की विधि विधान से पूजा की जाती है. वहीं ब्राह्मण इस दिन विद्या की देवी मां सरस्वती का पूजन करते हैं. विषय समाज के लोग इस दिन अपनी तिजोरी और हिसाब किताब रखने वाली बहीखाते की पूजा अर्चना करते हैं.