दशहरा पूजा पर चाहती हैं ग्रेसफुल लुक तो देबिना बनर्जी की ये स्टाइल करें ट्राई

दशहरे की पूजा में अगर आप खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो टीवी की मां सीता की तरह तैयार हों। यहां उसके लिए आपको कुछ विकल्प दिए जा रहे हैं।

दशहरा का त्योहार हिंदू धर्म में काफी महत्व रखता है। इस दिन लोगों के घरों में पूजा-अर्चना होती है। बात जब पूजा की हो रही है तो महिलाओं का सजना-संवरना तो बनता है। अगर आप इस बार दशहरा पूजा में एक सादगी भरा, पारंपरिक लेकिन आकर्षक लुक अपनाना चाहती हैं, तो टीवी की मां सीता यानी कि लोकप्रिय देबिना बनर्जी के स्टाइल से प्रेरणा लेना आपके लिए बेहतर रहेगा।

देबिना के जैसा लुक पारंपरिक साड़ी, हल्का मेकअप और प्राकृतिक बालों की स्टाइल आपको एक परफेक्ट, क्लासिक और मॉडर्न टच देगा। आप भी इस दशहरा पूजा में देबिना बनर्जी की तरह सादगी और गरिमा के साथ अपनी पहचान बना सकती हैं। उनके इस स्टाइल से प्रेरित होकर आप न केवल पूजा में बल्कि अन्य पारिवारिक आयोजनों में भी आकर्षक दिखेंगी।

पीले रंग की साड़ी
पीला रंग हर त्योहार के मौके के लिए सबसे परफेक्ट माना जाता है। इसलिए आप दशहरे के मौके पर पीले रंग की ऐसी साड़ी पहन सकती हैं। ये पीले रंग की साड़ी आपके लुक में चार चांद लगा देगी। इसके साथ मैचिंग ब्लाउज पहनें, ताकि आपका लुक अच्छा दिखे। खूबसूरत सी ज्वेलरी आपकी खूबसूरती को बढ़ा देगी, लेकिन इसके साथ मेकअप हल्का रखें।

पीच रंग की साड़ी
पीले रंग की साड़ी नहीं पहननी है तो ऐसी पीच रंग की साड़ी आप दशहरा पूजा में कैरी कर सकती हैं। दशहरा पूजा में ऐसी साड़ी खूबसूरत लगेगी। इसके साथ बालों में स्लीक बन लगाते हुए उसमें गजरा लगाएं। माथे पर बिंदी आपकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा सकती है।

प्री ड्रेप्ड साड़ी
यदि साड़ी पहनना नहीं आता, लेकिन साड़ी पहनने का मन है तो दशहरा पूजा के मौके पर आप ऐसी गुलाबी रंग की प्री ड्रेप्ड साड़ी कैरी कर सकती हैं। ऐसी साड़ी को पहनने के लिए आपको मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। इसके साथ भी बालों को कर्ल करके बन बनाएं। ये लुक भी देखने में काफी प्यारा लगता है।

शरारा-कुर्ता
साड़ी पहनने का मन नहीं है, लेकिन सूट भी नहीं पहनना तो बिना दुपट्टे वाला ऐसा शरारा-कुर्ता कैरी करें। ये देखने में कमाल का लगता है। ऐसे शरारा कुर्ता के साथ बालों को कर्ल करके पोनीटेल बनाएं। अगर कर्ल नहीं करना चाहती हैं तो बालों में आप ब्रेड्स बनाकर भी पोनीटेल आप बना सकती हैं।

प्लाजो-टॉप
यदि आप कुछ एकदम अलग सा पहनना चाहती हैं तो घेर वाला प्लाजो और क्रॉप टॉप आपकी खूबसूरती को बढ़ा देगा। ये इंडो वेस्टर्न लुक है, जिसे आप दशहरा पूजा में कैरी कर सकती हैं। ऐसे आउटफिट के साथ हाई बन बनाकर अपना लुक पूरा करें। कानों में मैचिंग इयररिंग्स आपकी खूबसूरती को बढ़ा देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button