दर्दनाक हादसा खुशी में शरीक होने आए थे लोग एक ही पल में थम गया जीवन

एसजीएम नगर स्थित विद्या प्लाजा कॉम्प्लेक्स में सगाई के कार्यक्रम में सेंट्रलाइज्ड एसी का कंप्रेशर अगर दस मिनट बाद फटता तो वहां बड़ा हादसा हो सकता था। दरअसल, प्रथम मंजिल पर रस्म चल रही थी और मेहमानों के लिए खाने का इंतजाम तीसरी मंजिल पर हॉल में किया गया था।
कुछ देर में ही मेहमान तीसरी मंजिल पर खाने के लिए पहुंचने वाले थे। हादसा इतना भयानक था कि सेंट्रलाइज्ड एसी का कंप्रेशर फटते ही पहली मंजिल की छत की सीलिंग भी टूटकर नीचे जा गिरी। कार्यक्रम में शामिल होने आए लोग उल्टा नीचे की ओर भागने लगे, इसमें कुछ महिलाएं और बच्चे भी मामूली रूप से घायल हो गए।
शाम करीब पांच बजे हुए इस हादसे के बाद पहली मंजिल पर आयोजित सगाई वाले हॉल में भी एक एसी तेज आवाज के साथ फर्श पर गिर गया। इससे यहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। कार्यक्रम में मौजूद महिलाएं व बच्चों को प्लाजा के दूसरे रास्ते से सकुशल बाहर निकाला गया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने बताया कि धमाका सुनते ही लोग सकते में आ गए। उनकी समझ ही नहीं आया कि आखिर हुआ क्या है।
शाम करीब पांच बजे हुए इस हादसे के बाद पहली मंजिल पर आयोजित सगाई वाले हॉल में भी एक एसी तेज आवाज के साथ फर्श पर गिर गया। इससे यहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। कार्यक्रम में मौजूद महिलाएं व बच्चों को प्लाजा के दूसरे रास्ते से सकुशल बाहर निकाला गया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने बताया कि धमाका सुनते ही लोग सकते में आ गए। उनकी समझ ही नहीं आया कि आखिर हुआ क्या है।
चंद सेकेंड में दहशत में बदल गई खुशी
हादसे से पहले विद्या प्लाजा में मेहमान एक-दूसरे से मिलकर बधाई दे रहे थे। सभी कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए एक-दूसरे के साथ सेल्फी ले रहे थे। इसी दौरान तेज आवाज के साथ एसी में धमाके ने सबको हिला कर रख दिया। सारी खुशी चंद पल में ही दहशत में बदल गई।
हलवाई के साथ मेहमान भी हुए घायल
कंप्रेशर फटने से सभी पांच हलवाई दिलीप, महादेव, राजेंद्र, मानपाल व विष्णु समेत कार्यक्रम में शामिल होने आई महिलाएं व बच्चे भी घायल हो गईं।
हादसे से पहले विद्या प्लाजा में मेहमान एक-दूसरे से मिलकर बधाई दे रहे थे। सभी कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए एक-दूसरे के साथ सेल्फी ले रहे थे। इसी दौरान तेज आवाज के साथ एसी में धमाके ने सबको हिला कर रख दिया। सारी खुशी चंद पल में ही दहशत में बदल गई।
हलवाई के साथ मेहमान भी हुए घायल
कंप्रेशर फटने से सभी पांच हलवाई दिलीप, महादेव, राजेंद्र, मानपाल व विष्णु समेत कार्यक्रम में शामिल होने आई महिलाएं व बच्चे भी घायल हो गईं।
आपको बता दें कि सजीएम नगर थाना क्षेत्र स्थित 25 फुट रोड पर स्थित विद्या प्लाजा शॉपिंग कांप्लेक्स की तीसरी मंजिल स्थित हॉल में मंगलवार शाम एसी का कंप्रेशर फटने से हलवाई का काम करने वाले पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के समय वहां एक सगाई का कार्यक्रम चल रहा था। इसी के लिए हॉल में हलवाई खाना बना रहे थे। सभी घायलों को बीके सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही।