दरभंगा में सनकी पति का खूनी खेल, दहेज के लिए तीसरी पत्नी को खंती से मार डाला

दरभंगा के रानीपुर गांव में प्रमोद पासवान ने अपनी तीसरी पत्नी विभा देवी की हत्या कर दी। घटना 26 अगस्त रक्षाबंधन के दिन हुई, जब प्रमोद ने लोहे की खंती से उनके सिर पर हमला किया।
दरभंगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव में एक सनकी पति ने अपनी तीसरी पत्नी विभा देवी की हत्या कर दी। मृतका प्रमोद पासवान की पत्नी थीं। घटना रक्षाबंधन के दिन, 26 अगस्त की बताई जा रही है। बताया गया है कि प्रमोद पासवान ने रात में सोई हुई अपनी पत्नी के सिर पर लोहे की खंती से वार कर दिया। विभा गंभीर रूप से घायल हो गईं। मारपीट के बाद प्रमोद खंती लेकर मौके से फरार हो गया। घायल विभा को ससुराल वालों ने तुरंत डीएमसीएच में भर्ती कराया। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए गुरुवार को उन्हें पटना रेफर किया गया। पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान विभा की मृत्यु हो गई।
ग्रामीणों और पुलिस की कार्रवाई
विभा की मौत की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ प्रमोद के पिता शिव प्रसाद पासवान के घर पर जुट गई। ग्रामीणों ने सदर थाना के प्रभारी मोती कुमार को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
दहेज के लिए हत्या का आरोप
मृतका के पिता जीवछ पासवान ने दहेज को लेकर हत्या का आरोप लगाते हुए प्रमोद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की शादी एक साल पहले हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही प्रमोद ने दहेज को लेकर विभा पर मारपीट शुरू कर दी थी।
बताया गया है कि यह प्रमोद की तीसरी शादी थी। पहली पत्नी उसके सनकी व्यवहार से तंग आकर उसे छोड़ गई थी। 2019 में दूसरी शादी हुई थी, जिसमें उसने अपनी पत्नी की गर्दन काटकर हत्या कर दी थी। जेल से जमानत मिलने के बाद वह एक साल पूर्व विभा से शादी कर चुका था और उसी पर हमला किया। सदर थाना के थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया और परिजनों को सौंप दिया गया। मामले की आगे की जांच जारी है।